मुस्लिम छात्र को चांटे पड़वाने वाली टीचर पर FIR: बोलीं- ये मुद्दा नहीं...मैं हूं दिव्यांग, पैरेंट्स ने कहा था कि 'टाइट रखो'

Muzaffarnagar Muslim Student Viral Video: इस बीच, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(एनसीपीसीआर) ने मामले से जुड़े वायरल वीडियो साझा कर उसकी पहचान का खुलासा न करने की अपील की है, जिसमें एक अध्यापिका उसके सहपाठियों से उसे थप्पड़ मारने के लिए कह रही थीं।

निजी स्कूल की संचालक तृप्ता त्यागी। (फाइल)

Muzaffarnagar Muslim Student Viral Video: उत्तर प्रदेश (यूपी) के मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल में स्टूडेंट्स से से अल्पसंख्यक (मुस्लिम) सहपाठी को कथित तौर पर चांटे पड़वाने वाली महिला टीचर तृप्ता त्यागी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। शनिवार (26 अगस्त, 2023) को इस बारे में पुलिस की ओर से बताया गया कि खुब्बापुर गांव में स्कूल की अध्यापिका की ओर से मुस्लिम छात्र के स्कूल का काम न करने पर उसे क्लास के बाकी स्टूडेंट्स से पिटवाने और उसके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की घटना को लेकर पीड़ित छात्र के परिवार वालों की तहरीर पर मंसूरपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है। हालांकि, पुलिस ने बयान में यह स्‍पष्‍ट नहीं किया है कि अध्यापिका के खिलाफ किन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई।

त्यागी ने सफाई में कहा, "घटना से जुड़ा वीडियो छेड़छाड़ के बाद वायरल किया गया है। मैंने जो और बातें कही थीं, वे काट दी गईं, जबकि सिर्फ एक शब्द (मौंडन) ही उसमें दिखाया गया। यह शब्द मुसलमानों को उकसाने के लिए रखा गया था। मेरी गलती यह रही कि मैंने बच्चों से उसे पिटवाया। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। हालांकि, मेरा ऐसा इरादा नहीं था।"

उन्होंने आगे दावा किया- चूंकि, मैं दिव्यांग (विकलांग) हूं, लिहाजा मुझसे उठा नहीं जा रहा था। बच्चे को काबू करने और उसकी शिक्षा सही से चलाने के लिए मैंने वैसा किया...कुछ तो करना पड़ता है। यही वजह रही कि मैंने एक-दो बच्चों से उसके चांटे पड़वाए थे।

End Of Feed