मुस्लिम छात्र को चांटे पड़वाने वाली टीचर पर FIR: बोलीं- ये मुद्दा नहीं...मैं हूं दिव्यांग, पैरेंट्स ने कहा था कि 'टाइट रखो'
Muzaffarnagar Muslim Student Viral Video: इस बीच, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(एनसीपीसीआर) ने मामले से जुड़े वायरल वीडियो साझा कर उसकी पहचान का खुलासा न करने की अपील की है, जिसमें एक अध्यापिका उसके सहपाठियों से उसे थप्पड़ मारने के लिए कह रही थीं।
निजी स्कूल की संचालक तृप्ता त्यागी। (फाइल)
Muzaffarnagar Muslim Student Viral Video: उत्तर प्रदेश (यूपी) के मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल में स्टूडेंट्स से से अल्पसंख्यक (मुस्लिम) सहपाठी को कथित तौर पर चांटे पड़वाने वाली महिला टीचर तृप्ता त्यागी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। शनिवार (26 अगस्त, 2023) को इस बारे में पुलिस की ओर से बताया गया कि खुब्बापुर गांव में स्कूल की अध्यापिका की ओर से मुस्लिम छात्र के स्कूल का काम न करने पर उसे क्लास के बाकी स्टूडेंट्स से पिटवाने और उसके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की घटना को लेकर पीड़ित छात्र के परिवार वालों की तहरीर पर मंसूरपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है। हालांकि, पुलिस ने बयान में यह स्पष्ट नहीं किया है कि अध्यापिका के खिलाफ किन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई।
त्यागी ने सफाई में कहा, "घटना से जुड़ा वीडियो छेड़छाड़ के बाद वायरल किया गया है। मैंने जो और बातें कही थीं, वे काट दी गईं, जबकि सिर्फ एक शब्द (मौंडन) ही उसमें दिखाया गया। यह शब्द मुसलमानों को उकसाने के लिए रखा गया था। मेरी गलती यह रही कि मैंने बच्चों से उसे पिटवाया। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। हालांकि, मेरा ऐसा इरादा नहीं था।"
उन्होंने आगे दावा किया- चूंकि, मैं दिव्यांग (विकलांग) हूं, लिहाजा मुझसे उठा नहीं जा रहा था। बच्चे को काबू करने और उसकी शिक्षा सही से चलाने के लिए मैंने वैसा किया...कुछ तो करना पड़ता है। यही वजह रही कि मैंने एक-दो बच्चों से उसके चांटे पड़वाए थे।
वह यह भी बोलीं, "मैंने कहा था कि जितनी भी मौंडन मां अपने बच्चों को लेकर मामा के यहां न जाएं। परीक्षाएं आने वाली हैं, लिहाजा बच्चों का पढ़ाई के लिहाज से बहुत नुकसान होगा और वे सही से परीक्षा नहीं दे पाएंगे। मैंने जो कुछ किया, उसे सही तो नहीं मानती हूं, पर मैं उन्हें कंट्रोल करने को लेकर मजबूर थी। बच्चों की शिक्षा के लिए हल्के-फुल्के कदम तो उठाने ही पड़ते हैं।"
महिला टीचर ने बताया- बच्चे के पैरेंट्स की भी यही डिमांड थी कि बच्चे को थोड़ा सा टाइट करो। उन्होंने ऐसा कहा था। ऐसे छोटे से मामले को बड़ा बनाना सही नहीं है।
वीडियो में स्कूल की अध्यापिका कक्षा-2 के छात्रों से उसके एक सहपाठी को थप्पड़ मारने के लिए कह रही थी, जो अल्पसंख्यक समुदाय से है। वीडियो में अध्यापिका को समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते भी सुना जा सकता है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। शिक्षा विभाग की जो टीम मौके पर पहुंची है, उसे भी जांच में परेशानी का सामना करना पड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited