क्या यूपी के मुजफ्फरनगर का बदलेगा नाम, गिरिराज सिंह के बयान के बाद चर्चा हुई तेज

Muzaffarnagar name change: क्या पश्चिमी यूपी में मुजफ्फरनगर जिले के नाम को बदल दिया जाएगा। दरअसल एक केंद्रीय मंत्री के बयान के बाद चर्चा तेज हो गई है।

Muzaffarnagar name change: देश में शहरों और जिलों के नाम बदलने की बात कोई नई नहीं है। अलग अलग राज्यों में सरकारें जनता की मांग पर नाम बदलने का काम करती रही हैं। विरोध भी होता रहा है। इन सबके बीच पश्चिमी यूपी में एक जिला मुजफ्फरनगर है। इस जिले को यहां के रहने वाले लोग किसानों की राजधानी भी कहते हैं। किसान आंदोलन ती वजह से यह जिला चर्चा में तो रहता ही है। लेकिन हाल में बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने नाम बदलने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। उनके हिसाब से जनता की मांग है कि इस जिले का नाम लक्ष्मीनगर होना चाहिए। अब इस मामले में एक बार फिर चर्चा शुरू हो चुकी है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मुजफ्फरनगर में थे और उन्होंने कहा कि क्या आप लोगों को अच्छा लगता है कि आप लोगों की पहचान में मुगलों की कोई झलक मिले। उन्होंने कहा कि जिस तरह से गुलामी के प्रतीकों को एक एक कर हटाया जा रहा है, क्या ठीक वैसे ही इस जिले का नाम नहीं बदला जाना चाहिए। उनके इस ब.यान पर जनता ने तालियां पीटीं। उन्होंने कहा कि हमारा विरोध किसी मजहब से नहीं है। लेकिन हमें समझना पड़ेगा कि गुलामी की मानसिकता आगे बढ़ने में कदमों को रोकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited