राज्यसभा में विपक्ष के बोलने का अधिकार और विचारों की अभिव्यक्ति का हनन आम बात, बिफरे मल्लिकार्जुन खरगे

उच्च सदन में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, राज्यसभा में विपक्ष के बोलने का अधिकार और विचारों की अभिव्यक्ति का हनन आम बात हो गई है।

मल्लिकार्जुन खरगे

Mallikarjun Kharge: राज्यसभा में लगातार हंगामे और सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बीच आज नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जमकर दिल की भड़ास निकाली। खरगे ने आरोप लगाया कि सदन में विपक्ष को बोलने के अधिकार से भी वंचित रखा जा रहा है। खरने ने कहा कि सभापति धनखड़ लगातार टीकाटोकी करते हैं और सत्तापक्ष का पक्ष लेते हैं। बता दें कि राज्यसभा में सभापति के खिलाफ विपक्ष ने मोर्चा खोल लिया है और अविश्वास प्रस्ताव लाने की मुहिम चलाई जा रही है।

खरगे ने क्या-क्या कहा

उच्च सदन में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, राज्यसभा में विपक्ष के बोलने का अधिकार और विचारों की अभिव्यक्ति का हनन आम बात हो गई है। राज्यसभा के सभापति धनखड़ लगातार टीकाटोकी कर और सत्यापन की अनावश्यक जिद कर विपक्ष की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सदैव दबाते हैं। राज्यसभा के सभापति सदन के बाहर विपक्ष के नेताओं की बार-बार आलोचना करते हैं, अक्सर सत्तारूढ़ दल की दलीलें दोहराते हैं।

खरने ने कहा, नेता प्रतिपक्ष समेत विपक्षी सदस्यों के भाषणों के महत्वपूर्ण अंशों को राज्यसभा के सभापति मनमाने एवं दुभार्वनापूर्ण तरीके से सदन की कार्यवाही से निकालने का नियमित रूप से निर्देश देते रहते हैं। राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने मूर्तियों को दूसरी जगह स्थापित करने, सुरक्षा तंत्र में बदलाव जैसे मामलों पर एकतरफा फैसले किए।

End Of Feed