Video:वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना MV Ganga Vilas Cruise बिहार के छपरा में फंसा?

Ganga Vilas Cruise Latest News: वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना गंगा विलास क्रूज छपरा में फंस गया है ऐसा मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया जा रहा है।

Video:वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना MV Ganga Vilas Cruise बिहार के छपरा में फंसा?
मुख्य बातें
  1. गंगा विलास क्रूज छपरा में फंस गया है ऐसा मीडिया रिपोर्टों के हवाले से खबर
  2. क्रूज 16 जनवरी की दोपहर बिहार के छपरा पहुंच गया था
  3. अधिकारियों ने कहा कि गंगा विलास क्रूज तय कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ रहा है

गंगा नदी में वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुआ 'गंगा विलास क्रूज' (Ganga Vilas Cruise) सोमवार यानी 16 जनवरी की दोपहर बिहार के छपरा (Chhapra) पहुंच गया, बताते हैं कि वहां पहुंचने पर क्रूज में सवार टूरिस्टों ने यहां थोड़ा समय बिताया, वहीं मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि छपरा में ही क्रूज आगे नहीं बढ़ रहा है और वहां फंस गया है।

बताते हैं कि छपरा के डोरीगंज इलाके में गंगा नदी में पानी कम होने की वजह से क्रूज को किनारे पर लाने में मुश्किल हो रही है, इस खबर के बाद प्रशासन तुरंत अलर्ट हुआ और SDRF की टीम छोटी नाव के जरिए टूरिस्टों को चिरांद लाने गई।

'क्रूज के बिहार के छपरा में फंसने की खबरों में सच्चाई नहीं'

वहीं अधिकारियों ने कहा कि गंगा विलास क्रूज तय कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ रहा है और इस क्रूज के बिहार के छपरा में फंसने की खबरों में सच्चाई नहीं है, साथ ही भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण-नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय (IWAI) के चेयरमैन ने कहा कि गंगा विला दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा पर है यह अपने निर्धारित समय के अनुसार अपनी आगे की यात्रा जारी रखेगा।

PM मोदी ने वाराणसी से लॉन्‍च किया था

गंगा विलास क्रूज को अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से लॉन्‍च किया था, उस वक्त उन्होंने कहा गया था कि गंगा विलास क्रूज नदी के रास्‍ते 3200 किलोमीटर का सफर करेगा, इसलिए यह क्रूज वाराणसी से रवाना हुआ और अगले दिन बिहार की सीमा में प्रवेश किया, इस क्रूज में स्विटजरलैंड के 31 टूरिस्ट सवार हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited