मोदी की क्रूज क्रांति, जानिए कैसे आस्था के जरिए बदल जाएगी पूरी इकोनॉमी
MV Ganga Vilas cruise- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एमवी गंगा विलास क्रूज को डिब्रूगढ़ के लिए रवाना किया। इस क्रूज से डिब्रूगढ़ जाने वाले 33 स्विस पर्यटकों का जत्था रवाना हुआ। क्रूज को लेकर काशी में आने वाले समय में बड़े आर्थिक बदलाव होंगे।
MV Ganga Vilas cruise: पीएम मोदी (PM Modi) का संसदीय क्षेत्र काशी(Kashi) इस क्रूज क्रांति का गवाह बना..जब पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज सर्विस को हरी झंडी दिखाई। ये यात्रा करीब 3200 किलोमीटर लंबी होगी और इसे क्रूज क्रांति इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि आस्था और अर्थव्यवस्था (Economy) की कमाल की जुगलबंदी इस प्लान में दिखती है। जिसका सीधा असर पड़ेगा यात्रा के पूरे रूट से जुड़े इलाकों की इकोनॉमी पर लेकिन खास बात ये है कि इस पूरी यात्रा में करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ससम्मान सबसे ऊपर रखा गया है।
आस्था और आधुनिकता का संगम समेटे गंगा विलास क्रूज सैलानियों को अतुल्य भारत की समृद्ध विरासत के दीदार कराने निकल चुका है..और इसी के साथ देश में आस्था से अर्थव्यस्था तक का नया अध्याय भी शुरू हो गया..और इस पर सवार सैलानियों के लिए अद्भुत सफर जहाज जबरदस्त है। कमरे शानदार हैं, क्रू अद्भुत है..बहुत अच्छे लोग हैं। विशेषताएं कुछ इस तरह हैं-
- इसमें 18 सुइट हैं..कमरे में कनवर्टिबल बेड, फ्रेंच बालकनी हैं
- जिम, स्पा, आउटडोर ऑब्जर्वेशन डेक, निजी बटलर सेवा की सुविधा है
- 40 सीटों वाले रेस्तरां में कॉन्टिनेंटल और इंडियन फूड के साथ बफे काउंटर है
- पर्यटकों की सेफ्टी के लिए स्मोक अलार्म्स, लाइफ वेस्ट हैं
- किराए की बात करें तो पूरे सफर के लिए 38 लाख रुपए प्रति सुइट है
- वहीं प्रतिदिन के हिसाब से 25 हजार से 50 हजार रुपए
नॉनवेज बैनक्रूज़ का इंटीरियर देश की संस्कृति और हेरिटेज के हिसाब से डिजाइन किया गया है। क्रूज के सनडेक से कैसा नजारा दिखता है वो भी देख लेते हैं। तो वहीं पवित्र गंगा पर इसके सफर के दौरान सवाल भी उठाए जा रहे हैं..सवाल ये कि क्या सफर के दौरान सैलानियों के लिए अल्कोहल और नॉनवेज की सुविधा है तो इसका सीधा जवाब है। किसी भी परिस्थिति में फायरआर्म्स, विस्फोटक, ऑक्सीजन या ज्वलनशील पदार्थ, शराब, ड्रग्स, अवैध पदार्थों, गैरकानूनी सामान या खतरनाक सामान को यात्री ना तो क्रूज पर सवार होते वक्त रख सकता है..ना हीं उसे ऑनबोर्ड रख सकता है..अगर है..तो ऐसे किसी भी सामान को कंपनी के अधिकारी या क्रूज के कैप्टन को सौंपना पड़ेगा..नहीं तो पकड़े जाने पर कार्रवाई हो सकती है। आस्था से अर्थव्यवस्था तक का मंत्र देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी को टेंट सिटी की भी सौगात दी है....काशी में गंगा किनारे 30 हेक्टेयर में 265 टेंट लगाकर पर्यटकों के वेलकम के लिए लग्जरी टेंट सिटी भी तैयार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली के प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं होंगी शुरू, 5 वीं तक के सभी स्कूल बंद; जानिए CM आतिशी ने और क्या बताया
15 नवंबर 2024 हिंदी न्यूज़: PM मोदी आज बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर करेंगे जनसभा, MCD चुनाव में BJP को सिर्फ 3 वोट से मिली शिकस्त
Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग विरोधी अभियान के बीच बीजेपी नेता विजय गोयल की वेबसाइट हैक
Arsh Dalla: खालिस्तानी अलगाववादी अर्श डल्ला की कनाडा में गिरफ्तारी, प्रत्यर्पण का प्रयास करेगा भारत
PM Awards: प्रधानमंत्री मोदी को अब तक रिकॉर्ड संख्या में मिले 'सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार', देख लें List
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited