मेरी बेटी ने बनाया ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री...सास सुधा मूर्ति ने किया दावा

ऋषि सुनक 42 साल की उम्र में आधुनिक इतिहास में यूके के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने हैं। वह ऐसे सांसद भी हैं जो केवल सात वर्षों में प्रधानमंत्री बने।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक

Sudha Murthy on Rishi Sunak: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सास सुधा मूर्ति ने कहा कि उनकी बेटी अक्षता मूर्ति ने अपने पति को प्रधानमंत्री बनाया है। ऋषि सुनक पहले ही सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए थे और सियासी संकट के बीच उन्होंने पीएम पद भी हासिल कर लिया। अब उनकी सास का दावा है कि उनकी बेटी ने ही ऋषि का पीएम बनना संभव बनाया है। सुधा मूर्ति ने ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया है कि उनकी बेटी की वजह से ऋषि सुनक ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने।

संबंधित खबरें

मैंने अपने पति को एक व्यवसायी बनाया

संबंधित खबरें

इंस्टाग्राम पोस्ट में एक वीडियो में मूर्ति को कहते हुए सुना जा सकता है- मैंने अपने पति को एक व्यवसायी बनाया। मेरी बेटी ने अपने पति को यूके का प्रधानमंत्री बनाया। सुधा मूर्ति ने कहा, इसका कारण पत्नी की महिमा है। देखिए कैसे एक पत्नी पति को बदल सकती है। लेकिन मैं अपने पति को नहीं बदल सकी। मैंने अपने पति को बिजनेसमैन बनाया और मेरी बेटी ने अपने पति को प्रधानमंत्री बनाया।। ऋषि सुनक ने 2009 में अक्षता मूर्ति से शादी की थी और अगले कुछ वर्षों में उन्होंने तेजी से तरक्की करते हुए प्रधानमंत्री पद हासिल किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed