My Government My Pride: 'मेरी सरकार, मेरा अभिमान' अभियान की शुरुआत

ये पुस्तक भाजपा के आर्थिक मामलों के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल और कारपोरेट कार्य मंत्रालय से सम्बद्ध विनिधानकर्ता शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण के मानद सदस्य गोपाल कुमार वी आर ने मिलकर लिखी है।

My Government My Pride

एक कार्यक्रम में ‘मेरी सरकार मेरा अभिमान’ अभियान की शुरुआत की गयी है

मोदी सरकार के कामों को घर घऱ पहुंचाने के लिए राजधानी दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में ‘मेरी सरकार मेरा अभिमान’ अभियान की शुरुआत की गयी है। भारतीय वित्त सलाहकार समिति के तत्वावधान में हुए एक समारोह में स्वतंत्रता की 75वें वर्षगांठ के अवसर पर सरकार की 75 प्रमुख योजनाओं की एक पुस्तक का लोकार्पण हुआ।

किताब का मकसद 75 प्रमुख योजनाओं को सरल और सामान्य भाषा में एक साथ प्रस्तुत करना है ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके। इस अभियान के अगले चरण में सोशल मीडिया और प्रत्यक्ष संपर्क के जरिये 75 लाख लोगों तक पहुंचने का एक बड़ा लक्ष्य रखा गया है।इस मौके पर गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने 22 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के साथ लोगों के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए उपलब्धि प्राप्त करके अद्भुत काम किया है, लेकिन हमें जागरूकता और संभावित लाभार्थियों के साथ जमीनी स्तर पर संपर्क बनाकर इस पहुंच को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।

राष्ट्रीय स्तर के अभियान "मेरी सरकार, मेरा अभिमान" के शुभारंभ पर मुख्य मार्गदर्शक भूमिका निभाने वाले गोपाल कुमार ने एक पुस्तक लॉन्च की है, जिसमें स्वास्थ्य, आवास, वित्तीय समावेश, कृषि और उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में सरकार की 75 प्रमुख योजनाओं का वर्णन है। ये योजनायें हमारे सामाजिक-आर्थिक विकास के आधार को और मजबूत करेगी। जन-केंद्रित दृष्टिकोण से इस अभियान का उद्देश्य सही सामग्री के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर लोगों तक पहुंचना है, जिससे व्यापक जागरूकता कायम हो सके।

लेखक गोपाल कुमार वी आर ने बताया कि यह पुस्तक इस अभियान का पहला प्रकाशन है, और हम सोशल मीडिया के माध्यम से ऑडियो/वीडियो सामग्री के साथ इसी तरह के और भी कई प्रकाशनों के साथ आएंगे और जिला स्तर पर आयोजित इवेंट्स के माध्यम से उसे प्रसारित करेंगे।"

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने बताया कि "इस प्रकाशन में लगभग 75 योजनाओं का संक्षेप में वर्णन है, जिसमें योजना का नाम, शुरुआती तिथि, उद्देश्य, लाभ, पात्रता और योजना की वेबसाइट का लिंक शामिल है। योजना के लाभ लेने में लोगों की सहायता करने के लिए, हमने नोएडा में हमारा पहला नमो सेवा केंद्र (Namo Seva Kendra) और एक हेल्प डेस्क (सेक्टर 65, नोएडा, सी 62, हेल्पलाइन नंबर: 9891408720) लॉन्च किया है, जहां हम संभावित लाभार्थियों के साथ संलग्न होते हैं और उन्हें गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के लिए पंजीकरण करवाने में सहायता करते हैं। यह मॉडल अन्य क्षेत्रों में भी अनुकरणीय है"

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 9 वर्षों के कार्यकाल कि भी चर्चा की गई, जिस लक्ष्य के साथ माननीय प्रधानमंत्री सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लक्ष्य के साथ बड़ा बदलाव ला रहे है। मोदी जी के तहत भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व के विकास के इंजन बन गई है।

यह कार्यक्रम भारतीय वित्त सलाहकार समिति के द्वारा आयोजित किया गया था, जो पेशेवरों, सीए, सीएस, वकीलों और वित्तीय विशेषज्ञों का एक संगठन है। इस मौके पर एसएमसी ग्रुप के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, सीए प्रवीण कांत, सीए सुशील गुप्ता, अनिल गुप्ता, अवनीश मट्टा, राज चावला, अनिल शर्मा, संदीप जी, नलिनी पद्मनाभन व अन्य गणमान्य अतिथियों को सम्मानित किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited