'मेरी जिंदगी कुछ ज्यादा ही मुश्किल हो गई है...'मछुआरों से मुलाकात के बाद ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने संसद परिसद में आज मछुआरों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। कांग्रेस का तर्क है कि मछुआरों को राहुल गांधी के कक्ष तक जाने की अनुमति नहीं दी गई, जिसके बाद राहुल गांधी को रिसेप्शन में आकर उनसे मुलाकात करनी पड़ी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी।

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को संसद परिसर में मछुआरों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। हालांकि, इस मुलाकात के लिए राहुल गांधी को संसद की रिसेप्शन पर आना पड़ा। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हमारा हक बनता है कि हम किसी से भी मिल सकें, लेकिन सरकार ऐसा करने नहीं दे रही।

कांग्रेस पार्टी का कहना था कि मछुआरों के प्रतिनिधियों को राहुल गांधी के कक्ष तक जाने की अनुमति नहीं दी गई, इसलिए राहुल गांधी ने उनसे रिसेप्शन पर ही मुलाकात की। इस पर राहुल गांधी ने कहा, मेरी जिंदगी कुछ ज्यादा मुश्किल हो गई है (माई लाइफ बिकम बिट मोर डिफिकल्ट), पहले उधर ही मिल लेता था, अब यहां आना पड़ता है।

विपक्ष में है, इसलिए यह सबकुछ चलता रहता है

इस मुलाकात को लेकर राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हम लोग विपक्ष में हैं और यह सब कुछ चलता रहता है। जब किसानों का प्रतिनिधिमंडल आया था तब स्पीकर ने सदन को कहा कि उन्हें रोका नहीं जा रहा है, लेकिन अब फिर से रोक दिया गया है। उनका कहना था कि मछुआरों के इन प्रतिनिधियों को उनके कक्ष तक आने के लिए पास जारी नहीं किए गए। इससे पहले राहुल गांधी किसानों के प्रतिनिधिमंडल, सफाई कर्मचारियों व अन्य लोगों से संसद भवन स्थित अपने कक्ष में मुलाकात कर चुके हैं। दो दिन पहले मंगलवार को किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी।

End Of Feed