50वें CJI बन जस्टिस चंद्रचूड़ ने बापू को किया याद, कहा- आम आदमी की सेवा मेरी प्राथमिकता, करेंगे...

जस्टिस चंद्रचूड़ टॉप कोर्ट के गलियारों से बेहद अच्छी तरह वाकिफ हैं। वहां उनके पिता लगभग सात साल और चार महीने तक सीजेआई रहे थे। यह शीर्ष अदालत के इतिहास में किसी सीजेआई का सबसे लंबा कार्यकाल रहा है। वह 22 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 तक प्रधान न्यायाधीश रहे।

दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में देश के 50वें सीजेआई की शपथ लेते हुए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़।

भारत के 50वें प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस धनंजय वाई. चंद्रचूड़ ने कहा है कि आम आदमी की सेवा ही उनकी प्राथमिकता है। बुधवार (नौ नवंबर, 2022) को सीजेआई की शपथ लेने के बाद यह उनकी पहली टिप्पणी थी।
संबंधित खबरें
संसद भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बापू को याद कर उन्होंने श्रद्धांजलि दी। साथ कहा- देश की सेवा करना मेरी प्राथमिकता है। हम भारत के सभी नागरिकों की सुरक्षा करेंगे। फिर चाहे वह टेक्नोलॉजी का मसला हो, रजिस्ट्री सुधार की बात हो या फिर ज्यूडीशियल रिफॉर्म्स (न्यायिक सुधार)।
संबंधित खबरें
End Of Feed