Road Accident: इनोवा के उड़ गए परखच्चे, बस ने मारी सीधी टक्कर; गाड़ी काटकर निकालनी पड़ी लाशें
Road Accident: घटना कोल्लेगला-टी नरसीपुरा मुख्य मार्ग पर कुरुबुरु गांव के पास हुई। सूत्रों के अनुसार, दोनों वाहनों के बीच सीधी टक्कर होने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है।
कर्नाटक के मैसूर में भीषण सड़क हादसा
मुख्य बातें
- कर्नाटक के मैसूर में भीषण सड़क हादसा
- 10 लोगों की मौत, कई घायल
- मृतकों में दो बच्चे भी शामिल
Road Accident: कर्नाटक के मैसूर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक के टी. नरसीपुरा तालुक में सोमवार को एक कार और निजी बस की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और कम से कम तीन लोग घायल हो गए।पुलिस ने यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- Sakshi Murder Case: साक्षी मर्डर केस में नई साजिश का खुलासा, हाथ में कलावा बांधकर घूम रहा था साहिल
सीधी टक्कर हुई
घटना कोल्लेगला-टी नरसीपुरा मुख्य मार्ग पर कुरुबुरु गांव के पास हुई। सूत्रों के अनुसार, दोनों वाहनों के बीच सीधी टक्कर होने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बताया जा रहा है कि मृतक बेल्लारी जिले के सांगनाकल्लू के रहने वाले थे। वे शाम के समय इनोवा कार में बीआर हिल्स से लौट रहे थे।
इनोवा को काटकर निकाला गया शव
सूत्रों ने बताया कि मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि निजी बस कोल्लेगला की ओर जा रही थी।अधिकारी ने कहा कि कार में सवार रहे तीन घायलों को भी चामराजनगर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। उनमें से एक की हालत गंभीर है, जबकि दो की हालत स्थिर है। अधिकारियों ने कहा कि अग्निशमन व आपातकालीन कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को काटने के बाद शवों को बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि शव "क्षत विक्षत" स्थिति में थे।
पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
सीएम ने की मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने घटना पर दुख जताया और मुआवजे की घोषणा की। उन्होंने उपायुक्त को दुर्घटना स्थल व अस्पताल जाने का निर्देश भी दिया है। सिद्धरमैया ने ट्विटर पर लिखा- "मैसुरू जिले के टी नरसीपुरा के पास हुई दुर्घटना से व्यथित हूं, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाएगा। मैंने संबंधित अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited