Road Accident: इनोवा के उड़ गए परखच्चे, बस ने मारी सीधी टक्कर; गाड़ी काटकर निकालनी पड़ी लाशें

Road Accident: घटना कोल्लेगला-टी नरसीपुरा मुख्य मार्ग पर कुरुबुरु गांव के पास हुई। सूत्रों के अनुसार, दोनों वाहनों के बीच सीधी टक्कर होने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है।

कर्नाटक के मैसूर में भीषण सड़क हादसा

मुख्य बातें
  • कर्नाटक के मैसूर में भीषण सड़क हादसा
  • 10 लोगों की मौत, कई घायल
  • मृतकों में दो बच्चे भी शामिल

Road Accident: कर्नाटक के मैसूर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक के टी. नरसीपुरा तालुक में सोमवार को एक कार और निजी बस की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और कम से कम तीन लोग घायल हो गए।पुलिस ने यह जानकारी दी।

सीधी टक्कर हुई

घटना कोल्लेगला-टी नरसीपुरा मुख्य मार्ग पर कुरुबुरु गांव के पास हुई। सूत्रों के अनुसार, दोनों वाहनों के बीच सीधी टक्कर होने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बताया जा रहा है कि मृतक बेल्लारी जिले के सांगनाकल्लू के रहने वाले थे। वे शाम के समय इनोवा कार में बीआर हिल्स से लौट रहे थे।

End Of Feed