Nafe Singh Rathee Murder case: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गोवा से दो शूटर्स गिरफ्तार

Nafe Singh Rathee Murder case: हरियाणा की झज्जर पुलिस और दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में गोवा से दो शूटर्स को गिरफ्तार किया गया है। बता दें, नफे सिंह राठी की दिल्ली के पास बहादुरगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

नफे सिंह राठी हत्याकांड

Nafe Singh Rathee Murder case: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हरियाणा की झज्जर पुलिस और दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में गोवा से दो शूटर्स को गिरफ्तार किया गया है। दोनों की पहचान सौरव और आशीष के रूप में हुई है, पुलिस ने बताया कि दोनों दिल्ली के नांगलोई इलाके के रहने वाले हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में दो अन्य शूटर्स की तलाश जारी है।
पुलिस को शक है कि गिरफ्तार किए गए शूटर्स का लिंक सांगवान उर्फ नंदू गैंग से जुड़ा हो सकता है। बता दें, नफे सिंह राठी की दिल्ली के पास बहादुरगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

एक लाख का था इनाम

बता दें, दो दिन पहले झज्जर पुलिस ने नफे सिंह हत्याकांड में तीन आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इन आरोपियों की पहचान आशीष, नुकल सांगवान उर्फ दीपक सांगवान और अतुल के रूप में की गई थी। पुलिस ने कहा था कि इन आरोपियों की जानकारी करने वाले लोगों को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके बाद अब आशीष और सौरव नाम के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
End Of Feed