'ये बाबूराव का नहीं तेमजेन का स्टाइल है..'नागालैंड के बीजेपी नेता Temjen imna Along का देखिए ये खास डांस

temjen imna along viral video: नागालैंड के बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलोंग अपने मजाकिया अंदाज के चलते हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाए रहते है, इस बार उनका एक पोस्ट वायरल हो रहा है।

नागालैंड के बीजेपी नेता Temjen imna Along का देखिए डांस

नागालैंड के बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलोंग ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डांस करते हुए नजर आ रहे हैं उन्होंने वीडियो के साथ जो कैप्शन लिखा है वो लोगों का दिल जीत रहा है गौर हो कि तेमजेन इम्ना अलोंग (temjen imna along) अपने मजाकिया खास अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।

BJP नेता तेमजेन ने ट्वीट किया है और कैप्शन में लिखा है- ये बाबूराव का नहीं तेमजेन का स्टाइल है, नागालैंड में कुछ-कुछ नहीं बहुत कुछ होता है, आओ कभी नागालैंड पर... तेमजेन का ये डांस और वीडियो का कैप्शन लोगों को खूब रास आ रहा है।

उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो डांस करते नजर आ रहे हैं, आप भी देखिए BJP नेता तेमजेन का गजब का डांस-

End Of Feed