Nagaland Election Result 2023 Date, Time: दो मार्च को आएंगे नगालैंड के चुनाव नतीजे, जानें हर डिटेल

Nagaland Election Result 2023 (नगालैंड विधानसभा चुनाव नतीजे, नगालैंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2023) Date and Time: इस चुनाव में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन दोबारा सत्ता में आने की कोशिश कर रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में 26 सीट जीतने वाली एनपीएफ ने 22 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उनमें से एक ने नाम वापस ले लिया और अब उसके 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। कुल 19 उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

2 मार्च को आएगा नगालैंड विस चुनाव 2023 का रिजल्ट।

Nagaland Election Result 2023 (नगालैंड विधानसभा चुनाव नतीजे 2023) Date and Time: नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को 59 सीटों मतदान हुआ। जुनहेबोटो जिले में अकुलुतो सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक कझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीतने की वजह से 59 सीटों पर ही मतदान हुआ। चुनाव में 83 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 59 सीटों के लिए चार महिलाओं एवं 19 निर्दलीय समेत 183 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वोटों की गिनती गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू होगी।
संबंधित खबरें

एनडीपीपी के नीफीयू रियो गठबंधन का चेहरा

सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपीपी) और भाजपा सीटों की साझेदारी के तहत क्रमश: 40 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। एनडीपीपी ने 2018 में इस पूर्वोत्तर राज्य में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनायी थी। उसे जनता दल यूनाईटेड और एक निर्दलीय प्रत्याशी का भी समर्थन मिला था। वर्ष 2021 में नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) भी एनडीपीपी नीत सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हुआ था और उसे ‘यूनाईटेड डेमोक्रेटिक एलायंस’नाम दिया गया था। एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन इस चुनाव में दूसरे कार्यकाल के लिए जद्दोजेहद कर रहा है। एनडीपीपी के नीफीयू रियो इस गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं।
संबंधित खबरें

19 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में

इस चुनाव में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन दोबारा सत्ता में आने की कोशिश कर रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में 26 सीट जीतने वाली एनपीएफ ने 22 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उनमें से एक ने नाम वापस ले लिया और अब उसके 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। कुल 19 उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। मतदाताओं में 6,47,523 पुरुष और 6,49,876 महिला मतदाता शामिल हैं। राज्य में 2,291 केंद्रों पर मतदान हुआ।
संबंधित खबरें
End Of Feed