Kuno Park Cheetah: कूनो नेशनल पार्क से निकलकर पास के गांव में पहुंचा 'चीता', गांव वालों में दहशत, देखें Video

Cheetah reached Jharbaroda village: कूनो नेशनल पार्क (KNP) से निकलकर एक चीता रविवार को रिहायशी इलाके में पहुंच गया वह एक खेत में नजर आया जिसके बाद से वहां के ग्रामीणों में भारी दहशत है।

Namibia Cheetah Oban reached Jharbaroda village

एक चीता कूनो से निकलकर पास के ही गांव में पहुंच गया है

मुख्य बातें
  1. एक चीता जिसका नाम ओबान है वो वहां से निकलकर पास के ही गांव में पहुंच गया है
  2. मॉनिटरिंग टीम चीता को वापस कूनो नेशनल पार्क में ले जाने की कोशिशों में जुटी है
  3. चीते ने झार-बड़ौदा गांव से कुछ ही दूरी पर खेतों के पास एक गाय का शिकार भी किया

Cheetah Project in KNP MP: कूनो नेशनल पार्क से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां से एक चीता

जिसका नाम ओबान (Cheetah Oban) है वो वहां से निकलकर पास के ही गांव जिसका नाम झार-बड़ौदा है वहां पहुंच गया है जिसके बाद ग्रामीण दहशत में आ गए हैं वहीं चीता की लोकेशन ट्रेस करते हुए वन विभाग व मॉनिटरिंग टीम मौके पर पहुंची हुई है और उसपर निगरानी रखी जा रही है।

बताते हैं कि मॉनिटरिंग टीम चीता को वापस कूनो नेशनल पार्क में ले जाने की कोशिशों में जुटी है लेकिन फिलहाल तक सफलता मिलने की खबर नहीं है। DFO के मुताबिक नामीबिया से लाए गए चीतों में से ओबान नाम का एक चीता झार-बड़ौदा गांव में घुस गया था, ये गांव कूनो नेशनल पार्क से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर बताया जा रहा है, सूचना मिलने पर वन अमला और चीता मित्र ने मौके पर पहुंचे चीते को वापस जंगल की ओर भेजने की कोशिशें जारी रखी हैं।

चीते ने देर रात किया एक गाय का शिकार

शनिवार-रविवार की रात ओवान चीते ने झार-बड़ौदा गांव से कुछ ही दूरी पर खेतों के पास एक गाय का शिकार भी किया जिसका शव इलाके के ग्रामीणों ने देखा, कई गांववाले चीते को देखने के लिए पेड़ पर चढ़ गए वहीं इस खबर के बाद से इलाके के ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है और लोग खेतों पर जाने में हिचक रहे हैं उन्हें अपनी सुरक्षा का डर सता रहा है।

उसे पिंजरे में वापस कूनो ले जाया जाएगा

वहीं कूनो नेशनल पार्क के अधिकारी चीते से कुछ ही दूरी बनाकर उस पर निगरानी रख रहे हैं, कयास है कि यह चीता अपने आप वापस लौट जाए अगर ऐसा नहीं होता तो उसे ट्रेंकुलाइज किया जाएगा उसके बाद उसे पिंजरे में वापस कूनो ले जाया जाएगा।

Kuno नेशनल पार्क में मादा चीता ने दिया 4 बच्चों को जन्म

हाल ही में मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खुशखबरी की खबर सामने आई है। नामीबिया से आई मादा चीता सियाया (Female cheetah Siaya) ने चार शावकों (cubs born in Kuno) को जन्म दिया है जानकारी के अनुसार मादा चीता और चारों नन्हे मेहमान फिलहाल बिल्कुल स्वस्थ हैं।

इस संबंध में पर्यावरण मंत्री ने जानकारी शेयर की थी उन्होंने ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी साझा की थी, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर कहा है कि अमृत काल के दौरान हमारे वन्यजीव संरक्षण के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना! उन्होंने आगे लिखा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में 17 सितंबर 2022 को भारत लाए गए चीतों में से एक के चार शावकों का जन्म हुआ है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited