नमो भारत ट्रेन अब सफर के साथ देगी रोजगार का भी मौका, जानिए क्या है पूरा प्लान

Namo Bharat Train: ​नमो भारत ट्रेन अब सफर के साथ रोजगार का भी मौका देने जा रही है। एनसीआरटीसी ने छह स्टेशनों पर एकीकृत पार्किंग और वाणिज्यिक स्थानों को पट्टे पर देने और विकसित करने के लिए टेंडर निकाला है।

Namo Bharat Train

नमो भारत ट्रेन लोगों को सफर के साथ देगी रोजगार का भी मौका

Namo Bharat Train: नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) अब सफर के साथ ही लोगों को रोजगार का भी मौका देगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के स्टेशनों की पार्किंग स्थल पर आउटलेट, फूड कोर्ट और कार्यालय आदि बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए एनसीआरटीसी ने टेंडर निकाले हैं। फिलहाल यह सुविधा छह स्टेशनों पर ही मिलेगी।

कई प्रकार की व्यावसायिक सुविधाओं को मिलेगा बढ़ावा

हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि इस पहल से पार्किंग स्थलों को आउटलेट, फूड कोर्ट, कार्यालय, सर्विस अपार्टमेंट और स्टूडियो अपार्टमेंट सहित कई प्रकार की व्यावसायिक सुविधाओं के साथ बढ़ाया जा सकता है। इनसे यात्रियों की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। एनसीआरटीसी ने छह स्टेशनों पर एकीकृत पार्किंग और वाणिज्यिक स्थानों को पट्टे पर देने और विकसित करने के लिए टेंडर निकाला है।

नमो भारत ट्रेन 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर चलेगी

जानकारी के मुताबिक, फिलहाल यह सुविधाएं गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर दक्षिण, मोदीनगर उत्तर और मेरठ दक्षिण स्टेशनों पर ही दी जाएगी। आरआरटीएस स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए बड़े पार्किंग स्थल तैयार किए हैं। बता दें कि साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नौ स्टेशन को जोड़ने वाले कॉरिडोर के 42 किलोमीटर हिस्से में नमो भारत ट्रेन चल रही है। पूरा कॉरिडोर 82 किलोमीटर तक है। साहिबाबाद से आगे दिल्ली सेक्शन में आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन पर भी ट्रायल शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली और मेरठ में नमो भारत ट्रेन का परिचालन होने के बाद कई और स्टेशनों पर भी ये सुविधाएं मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited