महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले बोले इस्तीफे की बात अफवाह, सामूहिक जवाबदेही है

Nana Patole Resign News: नाना पटोले का कहना था, 'मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य राष्ट्रीय एवं राज्य नेता विधानसभा चुनाव के दौरान मैदान में थे। हमें यकीन था कि महा विकास आघाडी के पक्ष में माहौल है, यहां तक ​​कि लोगों को भी यह विश्वास था।'

नाना पटोले बोले इस्तीफे की बात अफवाह

Nana Patole Resign News: महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और कहा कि उनके इस्तीफे से जुड़ी बातें अफवाह हैं तथा उन्होंने चुनाव नतीजों से जुड़ी शंका के बारे में बात की है।पटोले ने यह भी कहा कि चुनाव नतीजों को लेकर सामूहिक जवाबदेही है तथा आने वाले दिनों में इस परिणाम पर चर्चा की जाएगी।

खरगे से मुलाकात के बाद पटोले ने संवाददाताओं से कहा कि वह जल्द ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे।यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है या उनसे त्यागपत्र मांगा गया है तो पटोले ने कहा, 'ये अफवाहें हैं, इसमें कोई तथ्य नहीं है। ये हम लोगों की सामूहिक जवाबदेही है। इस पर मंथन होगा।'

पटोले का कहा, 'अगर मैं नांदेड़ की बात करूं तो यहां लोकसभा उपचुनाव और विधानसभा चुनाव एक ही दिन हुए थे। इस लोकसभा सीट के तहत छह विधानसभा सीट पर हमारे उम्मीदवार थे। लोकसभा सीट हम जीत गए, लेकिन विधानसभा की कोई सीट नहीं जीत सके।'उन्होंने सवाल किया कि इतना फर्क कैसे हो सकता है?

End Of Feed