मोदी की क्रिकेट डिप्लोमेसी,भारत-ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी ड्रैगन पर कितना कस पाएगी नकेल

Narendra Modi Cricket Stadium and India Australia Relationship: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों देशों के प्रधानमंत्री के मैच देखने की खास वजह है। क्रिकेट के पिच दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है।

क्रिकेट मजबूत करेगा भारत-ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती

Narendra Modi Cricket Stadium and India Australia Relationship:भारत में क्रिकेट डिप्लोमेसी पाकिस्तान के साथ हमेशा से चर्चा में रही है, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे देश के साथ इसे आजमा रहे हैं, जिसका भारत के साथ 75 साल पुराना मजबूत नाता रहा है। ऑस्ट्रेलिया दुनिया के उन देशों में शामिल है, जिसने आजाद भारत के साथ सबसे पहले राजनयिक रिश्ते कायम किए। अब उस दोस्ती को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार भारत पहुंचे एंथोनी अल्बानीज आगे बढ़ाने की कोशिश में हैं।

क्रिकेट क्यों है अहम

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों देशों के प्रधानमंत्री के मैच देखने की खास वजह है। असल में भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच क्रिकेट की प्रतिद्वंदिता इस मुकाम पर पहुंच गई है, जिससे क्रिकेट के पिच रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है। भारत की तरह ऑस्ट्रेलिया में भी क्रिकेट एक जुनून है। जो दोनों देशों की राजनीति को भी प्रभावित करती है। शायद इसीलिए नरेंद्र मोदी और एंथोनी अल्बानीज ने रिश्तों को मजबूत करने के लिए क्रिकेट को जरिया बनाया है।

चीन के खिलाफ भारत का अहम साझेदार

End Of Feed