'EVM जिंदा है या मर गया', NDA संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद PM मोदी का इंडी गठबंधन पर तंज

NDA Parliamentary Party Meeting: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को राजग के संसदीय दल के नेता व लोकसभा के नेता के रूप में चुना गया। इसके बाद उन्होंने राजग के तमाम सांसदों को धन्यवाद कहते हुए 'राजग संसदीय दल' की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे एनडीए के नेता के रूप में आप सभी साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर एक नया दायित्व दिया है। मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं।

PM_Modi

निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

NDA Parliamentary Party Meeting: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को राजग के संसदीय दल के नेता व लोकसभा के नेता के रूप में चुना गया। इसके बाद उन्होंने राजग के तमाम सांसदों को धन्यवाद कहते हुए 'राजग संसदीय दल' की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह को आज मुझे यहां स्वागत करने का मौका मिला है, जो साथी विजयी होकर आए हैं वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं, लेकिन जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात परिश्रम किया है। इतनी भयंकर गर्मी में हर दल के कार्यकर्ता ने जो पुरुषार्थ और परिश्रम किया है, मैं आज सेंट्रल हाल से उनको सिर झुकाकर नमन करता हूं।

भावुक हुए PM मोदी

उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे एनडीए के नेता के रूप में आप सभी साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर एक नया दायित्व दिया है। मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। व्यक्तिगत जीवन में मैं जवाबदारी का अहसास करता हूं, जब 2019 में इस सदन में मैं बोल रहा था तब मैंने 'विश्वास' पर दिया था और आज जब फिर से आप लोगों ने मुझे यह दायित्व दिया है जो बताता है कि विश्वास का सेतु मजबूत है और यह अटूट रिश्ता विश्वास की धरातल पर है और यही सबसे बड़ी पूंजी है। यह पल मेरे लिए भावुक करने वाले भी हैं।

यह भी पढ़ें: PM Modi के शपथ ग्रहण में कौन-कौन होगा शामिल? राष्ट्राध्यक्षों के अलावा मजदूर, ट्रांसजेंडर्स और सफाई कर्मचारियों को भी न्यौता!

'22 राज्यों में NDA सरकार'

प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर की राजग सरकार का जिक्र किया। साथ ही कहा कि जिस राज्य में हमारे आदिवासियों बंधुओं की संख्या ज्यादा है ऐसे 10 राज्यों में से सात राज्यों की सेवा राजग सरकार कर रही है। हम सर्व पंथ समभाव के हमारे संविधान को समर्पित हैं और गोवा और नॉर्थ ईस्ट में भी हमें सेवा करने का मौका मिला है।

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की राजनीतिक इतिहास में और हिंदुस्तान की राजनीति के गठबंधन के इतिहास में प्री पोल एलायंस इतना सफल कभी भी नहीं हुआ है, जितना की एनडीए हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि राजग सरकार ने देश को गुड गवर्नेंस दिया है और एक प्रकार से राजग कहते ही गुड गवर्नेंस का पर्यायवाची बन जाता है। हम सबके केंद्र बिंदु में गरीब कल्याण और गुड गवर्नेंस सर्वोपरि रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि मैं बहुत जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि अगले 10 साल में गुड गवर्नेंस, विकास, नागरिकों के जीवन में क्वॉलिटी ऑफ लाइफ मेरा व्यक्तिगत रूप से एक ड्रीम है। सामान्य मानवी के जीवन में से सरकार की दखल जितनी कम होगी, उतनी ही लोकतंत्र की मजबूती होगी। उन्होंने कहा कि हम विकास का नया अध्याय लिखेंगे, गुड गवर्नेंस का नया अध्याय लिखेंगे, जनता-जनार्दन की भागीदारी का नया अध्याय लिखेंगे और सब मिलकर के विकसित भारत के सपने को साकार करके रहेंगे।

'EVM जिंदा है या मर गया'

प्रधानमंत्री मोदी ने 4 जून को सामने आए चुनावी रिजल्ट का जिक्र करते हुए विपक्षी गठबंधन पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब चार जून के नतीजे आ रहे थे तब मैं अपने काम में व्यस्त था और बाद में फोन आना शुरू हो गए तो मैंने किसी से पूछा- ईवीएम जिंदा है या मर गया? क्योंकि ये लोग तय करके बैठे थे भारत के लोकतंत्र और लोकतंत्र की प्रक्रिया के प्रति विश्वास ही लोगों का उठ जाए। यह लोग लगातार ईवीएम को गाली देते थे और मुझे तो लगता था कि इस बार ईवीएम की अर्थी का जुलूस निकालेंगे, लेकिन 4 जून की शाम होते-होते ईवीएम ने उन लोगों को चुप कर दिया। ये भारत के चुनावी तंत्र की ताकत है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत, बेंगलुरू की अदालत ने मानहानि मामले में दी जमान

INDI गठबंधन को माफ नहीं करेगा देश

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अभी पांच साल ईवीएम नहीं सुनाई देगा, लेकिन 2029 में जब हम चुनाव की ओर जाएंगे तो ईवीएम को लेकर यह लोग नाचने लगेंगे। चुनाव के समय मैंने पहली बार देखा कि चुनाव आयोग का काम प्रभावित हो इसके लिए शायद हर तीसरे दिन सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटाए गए। देश कभी भी इन लोगों को माफ नहीं करेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन जब ईवीएम का विरोध करते हैं तो मैं मानता हूं कि यह लोग पिछली शताब्दी की सोच वाले लोग हैं। यह लोग टेक्नोलॉजी के महत्व को न समझते हैं और न ही स्वीकार करते हैं। यह सिर्फ ईवीएम के मामले में हो ऐसा नहीं है, बल्कि आधार के मामले में भी था।

'पराजय का उपहास नहीं करते हम'

उन्होंने कहा कि गठबंधन के इतिहास में यह सबसे मजबूत गठबंधन की सरकार है, लेकिन इस विजय को स्वीकार न करने की कोशिश की गई, उसको पराजय की छाया में डुबोकर रखना। न हम हारे थे और न हम हारे हैं यह देशवासी जानते हैं, लेकिन चार तारीख के बाद का हमारा व्यवहार बताता है कि हम विजय को पचाना जानते हैं। हमारे संस्कार ऐसे हैं कि विजय की गोद में उन्माद पैदा होता है और न ही पराजित लोगों का उपहास करते हैं।

'देश को सिर्फ NDA पर भरोसा'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज के वातावरण में देश को सिर्फ और सिर्फ राजग पर ही भरोसा है और जब इतना अटूट विश्वास और भरोसा है तो स्वाभाविक है कि देश की अपेक्षाएं भी बढ़ेंगी और मैं इसे अच्छा मानता हूं। मैंने पहले भी कहा था कि पिछले 10 साल का कार्य तो सिर्फ ट्रेलर है और ये मेरा कमिटमेंट है कि हमें और तेजी से और विश्वास से और विस्तार से देश की आकांक्षाओं को पूर्ण करने में रत्तीभर भी विलंब नहीं करना है।

PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें:

  • हिंदुस्तान के इतने महान लोकतंत्र की ताकत देखिए कि राजग को आज देश के 22 राज्यों में लोगों ने सरकार बनाकर उनको सेवा करने का मौका दिया है।
  • राजग सत्ता प्राप्त करने का या सरकार चलाने का कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है।ये राष्ट्र प्रथम की मूल भावना से नेशन फर्स्ट के प्रति कमिटेड वाला समूह है।
  • इस चुनाव में दक्षिण भारत में एनडीए ने एक नई राजनीति की नींव मजबूत की है।
  • लोकसभा चुनाव 2024 के जो नतीजे हैं अगर हर पैरामीटर पर देखेंगे तो दुनिया ये मानती है और मानेगी कि ये एनडीए का महाविजय है।
  • 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 के आंकड़े को भी नहीं छू पाई।
  • अब हमें पांच नंबर की इकोनॉमी से तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited