'EVM जिंदा है या मर गया', NDA संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद PM मोदी का इंडी गठबंधन पर तंज

NDA Parliamentary Party Meeting: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को राजग के संसदीय दल के नेता व लोकसभा के नेता के रूप में चुना गया। इसके बाद उन्होंने राजग के तमाम सांसदों को धन्यवाद कहते हुए 'राजग संसदीय दल' की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे एनडीए के नेता के रूप में आप सभी साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर एक नया दायित्व दिया है। मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं।

निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

NDA Parliamentary Party Meeting: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को राजग के संसदीय दल के नेता व लोकसभा के नेता के रूप में चुना गया। इसके बाद उन्होंने राजग के तमाम सांसदों को धन्यवाद कहते हुए 'राजग संसदीय दल' की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह को आज मुझे यहां स्वागत करने का मौका मिला है, जो साथी विजयी होकर आए हैं वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं, लेकिन जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात परिश्रम किया है। इतनी भयंकर गर्मी में हर दल के कार्यकर्ता ने जो पुरुषार्थ और परिश्रम किया है, मैं आज सेंट्रल हाल से उनको सिर झुकाकर नमन करता हूं।

भावुक हुए PM मोदी

उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे एनडीए के नेता के रूप में आप सभी साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर एक नया दायित्व दिया है। मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। व्यक्तिगत जीवन में मैं जवाबदारी का अहसास करता हूं, जब 2019 में इस सदन में मैं बोल रहा था तब मैंने 'विश्वास' पर दिया था और आज जब फिर से आप लोगों ने मुझे यह दायित्व दिया है जो बताता है कि विश्वास का सेतु मजबूत है और यह अटूट रिश्ता विश्वास की धरातल पर है और यही सबसे बड़ी पूंजी है। यह पल मेरे लिए भावुक करने वाले भी हैं।

'22 राज्यों में NDA सरकार'

प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर की राजग सरकार का जिक्र किया। साथ ही कहा कि जिस राज्य में हमारे आदिवासियों बंधुओं की संख्या ज्यादा है ऐसे 10 राज्यों में से सात राज्यों की सेवा राजग सरकार कर रही है। हम सर्व पंथ समभाव के हमारे संविधान को समर्पित हैं और गोवा और नॉर्थ ईस्ट में भी हमें सेवा करने का मौका मिला है।

End Of Feed