ऑस्ट्रेलिया में हिंदुस्तानी PM का पावरशोः जानें- कब, कहां और कैसे देखें नरेंद्र मोदी की स्पीच
Narendra Modi in Australia, When and where to watch PM Modi Speech: दरअसल, मोदी अपने तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण के तहत सोमवार को सिडनी पहुंचे। इस दौरान वह अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ बातचीत करेंगे। इसके अलावा वह भारतीय प्रवासियों के एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय प्रवासियों के साथ भेंट करते हुए हिंदुस्तानी पीएम नरेंद्र मोदी। (फाइल)
Narendra Modi in Australia, When and where to watch PM Modi Speech: भारतीयप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां उनका पावरशो देखने को मिलेगा। मंगलवार (23 मई, 2023) को भारतीय पीएम वहां के सिडनी शहर में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम कूडोस बैंक अरीना स्टेडियम में है, जहां समूचे ऑस्ट्रेलिया से लोग उन्हें सुनने-देखने के लिए पहुंचे। मोदी के साथ इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री भी मौजूद रहेंगे। वैसे, इस प्रोग्राम का आयोजन इंडियन ऑस्ट्रेलियन डायसपोरा फाउंडेशन की ओर से किया गया है, जिसकी 20 हजार से अधिक सीटों के टिकट से बिकने की बात कही गई।
भारतीय प्रवासियों के कार्यक्रम में शरीक होंगे मोदीमोदी तीन मुल्कों के दौरे के अंतिम चरण के तहत सोमवार (22 मई, 2023) को सिडनी पहुंचे थे। वह इस दौरान अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ बातचीत करेंगे। साथ ही वह भारतीय प्रवासियों के एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। भारतीय प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलियाई सरकार के अतिथि के रूप में यह दौरा कर रहे हैं।
कहां और कैसे देखें पीएम मोदी की स्पीच?मोदी सिडनी में भारतीय प्रवासियों के बीच दोपहर के वक्त अपना भाषण देंगे। यह कार्यक्रम एक बजे के बाद होगा। आप इस कार्यक्रम से जुड़े पल-पल के अपडेट्स अपनी प्रिय हिंदी वेबसाइट "टाइम्स नाऊ नवभारत" पर पा सकेंगे। साथ ही हमारे सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स (फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब) पर आपको इससे जुड़े पल-पले के अपडेट्स मिलते रहेंगे। यही नहीं, आप इस दौरान हमारे टीवी चैनल पर मोदी की पूरी स्पीच सुन सकेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों से भी मिले नरेंद्र मोदीमोदी अपने दौरे पर मंगलवार सुबह ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख कंपनियों के उद्योगपतियों से भी मिले। उन्होंने इस दौरान प्रौद्योगिकी, कौशल और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भारतीय उद्योग के साथ सहयोग बढ़ाने की अपील भी की। मोदी ने उद्योगपतियों की बैठक के दौरान हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग की कार्यकारी चेयरमैन जीना राइनहार्ट, फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्री के कार्यकारी चेयरमैन एंड्रयू फॉरेस्ट और ऑस्ट्रेलियनसुपर के सीईओ पॉल श्रोडर के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
'विकसित भारत के लिए हों एकजुट', PM मोदी बोले- हमें खुद को दुनिया में बनाना है सर्वश्रेष्ठ
गणतंत्र दिवस समारोह देखना चाहता है जेल में बंद खालिस्तानी अमृतपाल सिंह, खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा
सैफ अली खान को दी जाएगी मुंबई पुलिस की सुरक्षा, मिल सकती है 1+1 सिक्योरिटी
'सोनू-मोनू चोर हैं और उनका बाप डाकू है', फायरिंग की घटना के बाद बोले बाहुबली अनंत सिंह , Video
VIDEO: 'मैं खाऊंगा नहीं बताओ तो सही...'; जब संविधान सदन में PM मोदी ने छात्रों से की मुलाकात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited