नरेंद्र मोदी सबसे सफल प्रधानमंत्री, गुजरात आधुनिक भारत के विकास का प्रवेश द्वार...बोले मुकेश अंबानी

Vibrant Gujarat Global Summit 2024: नामचीन उद्योगपतियों ने गुजरात में बड़े पैमाने पर निवेश करने की बात कही है। समिट के दौरान आज मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक का सबसे सफल प्रधानमंत्री बताया।

मुकेश अंबानी

Vibrant Gujarat Global Summit 2024: वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में देश-विदेश की कई हस्तियां पहुंची हैं। देश के जाने-माने उद्योगपति भी इस समिट में हिस्सा ले रहे हैं जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी, लक्ष्मी मित्तल जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। इन सभी ने गुजरात में बड़े पैमाने पर निवेश करने की बात कही है। समिट के दौरान आज मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे सफल प्रधानमंत्री बताते हुए गुजरात को भारत के विकास का प्रवेश द्वार बताया।

अंबानी ने कहा, 2047 तक 35 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था

कार्यक्रम में भाषण के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के इतिहास में सबसे सफल प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात आधुनिक भारत की वृद्धि का प्रवेश द्वार है। रिलायंस एक गुजराती कंपनी थी, है और रहेगी। अंबानी ने कहा कि वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में गुजरात में गीगा फैक्टरी शुरू करने के लिए तैयार हूं। गुजरात वर्ष 2047 तक 3000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। भारत को 2047 तक 35000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती।

अडाणी ने कहा, 2 लाख करोड़ निवेश करेंगे

वहीं, अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने गुजरात में बड़े पैमाने पर निवेश का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में अडाणी समूह गुजरात में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा, इससे एक लाख नौकरियों का सृजन होगा। उन्होंने कहा कि हमने पिछले शिखर सम्मेलन में 55,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई थी, अभी तक 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर चुके हैं। अडाणी ने कहा कि हम कच्छ में 25 वर्ग किलोमीटर में फैले 30 गीगावॉट क्षमता वाले हरित ऊर्जा पार्क का निर्माण कर रहे हैं, जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा।

End Of Feed