नरेंद्र मोदी चिंतित...ढूंढ रहे विदेशी ठिकाना, ताकि ले सकें पिज्जा-मोमोज और चाउमीन का आनंद- लालू का तंज

Lalu Prasad Yadav on Narendra Modi and BJP: 75 बरस के राजद नेता इस दौरान बड़े बेटे और बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव की ओर से आयोजित समारोह में थे। प्रसाद ने आगे यह भी कहा कि वह अगले महीने मुंबई में आयोजित होने वाली "इंडिया" की अगली बैठक का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल)

Lalu Prasad Yadav on Narendra Modi and BJP: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तगड़ा तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी फिलहाल चिंतित हैं और वह अपने लिए विदेशी ठिकाना ढूंढ रहे हैं, जहां वह आराम कर पिज्जा-मोमोज और चाउमीन का आनंद ले सकें।

रविवार (30 जुलाई, 2023) को लालू ने ये बातें सूबे की राजधानी पटना में पत्रकारों से कहीं। उन्होंने दावा किया कि मोदी पद छोड़ने की योजना बना रहे हैं और इसलिए वह इतने सारे मुल्कों का दौरा कर रहे हैं। वह एक ऐसी जगह की तलाश में हैं, जहां वह आराम कर सकें और पिज्जा, मोमोज और चाउमीन का आनंद ले सकें।

75 बरस के राजद नेता इस दौरान बड़े बेटे और बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव की ओर से आयोजित समारोह में थे। प्रसाद ने आगे यह भी कहा कि वह अगले महीने मुंबई में आयोजित होने वाली "इंडिया" की अगली बैठक का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भाग लेंगे।

End Of Feed