शपथ से पहले लालकृष्ण आडवाणी से मिले नरेंद्र मोदी, घर पहुंचकर लिया आशीर्वाद

Delhi News: NDA संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी सबसे पहले भाजपा के दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी से मिलने पहुंचे। आडवाणी के घर पहुंचकर मोदी ने उनका आशीर्वाद लिया। वो रविवार को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने पर मोदी-मोदी के नारे लगे।

फाइल फोटो।

Modi Meet Advani: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। NDA संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद मोदी सबसे पहले भाजपा के दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी से मिलने पहुंचे। उन्होंने आडवाणी के घर पहुंच कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद राजग के नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और फिर नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

मोदी को चुना गया NDA संसदीय दल का नेता

संसद भवन की पुरानी इमारत में स्थित संविधान कक्ष में राजग की बैठक की औपचारिक शुरुआत होने के बाद वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने मोदी को राजग संसदीय दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी सहयोगी दलों ने अनुमोदन किया। अनुमोदन के बाद सभी नेताओं ने ध्वनि मत से मोदी को अपना नेता चुन लिया। भाजपा और राजग नेताओं ने माला पहनाकर नेता चुने जाने पर मोदी को बधाई दी। इस दौरान कक्ष में मौजूद नेताओं ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए।

राजग के सहयोगी दलों के नेताओं ने किया समर्थन

राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का सबसे पहले अमित शाह, फिर नितिन गड़करी और उसके बाद राजग के अन्य सहयोगी दलों के नेताओं ने समर्थन किया। समर्थन करने वाले प्रमुख राजग नेताओं में सबसे पहला नाम जनता दल (सेक्युलर) के एच डी कुमारस्वामी का था। इसके बाद तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता एन चंद्रबाबू नायडू और फिर जनता दल (यूनाइटेड) के नीतीश कुमार ने मोदी को राजग संसदीय दल का नेता चुने जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया।

End Of Feed