जब मां के लिए भावुक हुए मोदी,हीरा बेन की वो 5 बातें जो बाल नरेंद्र ने उनसे सीखी

Narendra Modi Mother Heeraben Death: पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते जून में अपने मां के संघर्ष और उनके जीवन के अनछुए पहलुएं को बारे में एक ब्लॉग लिखा था। जिसमें साफ पता चल रहा था कि नरेंद्र मोदी के जीवन में उनकी मां हीरा बेन कितना असर था।

नरेंद्र मोदी का मां से गरहा नाता

Narendra Modi Mother Heeraben Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया है। वह उम्र के 100 वें वर्ष के पड़ाव पर पहुंच चुकी थी। इसी साल जून में उन्होंने अपना 99 वां जन्मदिन मनाया था। पीएम मोदी हमेशा से अपनी मां से जीवन में मिले सबक और संघर्ष की कहानियां बयां करते रहे हैं। एक बार वह अमेरिका में जब फेसबुक के मुख्यालय गए थे। तो उस वक्त एक सवाल पर बेहद भावुक हो गए थे। प्रधानमंत्री ने बताया था कि उनकी मां कैसे अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए दूसरों के घर में बर्तन धुलने का काम करती थीं। पीएम मोदी ने बीते जून में अपने मां के संघर्ष और उनके जीवन के अनछुए पहलुएं को बारे में एक ब्लॉग लिखा था। जिसमें साफ पता चल रहा था कि नरेंद्र मोदी के जीवन में उनकी मां हीरा बेन कितना असर था।

डेढ़ कमरे के घर की छत को दुरुस्त करने के लिए वो खुद छत की मरम्मत करती थीं। लेकिन जब इतनी कोशिशों के बाद भी छत का टपकना बंद नहीं होता था वो उस जगह पर बर्तन रख देती थीं और उस पानी का इस्तेमाल घर के कार्यों के लिए करती थीं।

End of Article
प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें

Follow Us:
End Of Feed