Narendra Modi Oath Ceremony Security: दिल्ली में 2 दिन के लिए ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध, धारा 144 लागू

Narendra Modi Oath Ceremony Security: दिल्ली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में 2 दिन के लिए ड्रोन ,पैराग्लाइडर्स या ऐसी कोई भी चीज उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है। 9 जून और 10 जून के लिए यह पाबंदी लागू होगी।

Narendra Modi Oath Ceremony Security

दिल्ली में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

Narendra Modi Oath Ceremony Security: नरेंद्र मोदी तीसरी बार 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। शुक्रवार शाम जैसे ही शपथ ग्रहण की तारीखों पर मुहर लगी, दिल्ली पुलिस इस शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों की में जुट गई। दिल्ली पुलिस ने शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में दो दिनों के लिए ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

ये भी पढ़ें- 9 जून को शाम 6 बजे तीसरी पर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगें पीएम मोदी! जानिए गेस्ट से लेकर स्थान तक की डिटेल

दिल्ली में धारा 144 लागू

दिल्ली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में 2 दिन के लिए ड्रोन ,पैराग्लाइडर्स या ऐसी कोई भी चीज उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है। 9 जून और 10 जून के लिए यह पाबंदी लागू होगी। इसके साथ ही धारा 144 भी लागू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की ओर से यह आदेश जारी किया गया है।

हाई अलर्ट पर दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ जून को शपथ ग्रहण समारोह के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी और राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनी, राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) कमांडो, ड्रोन और ‘स्नाइपर’ (अचूक निशानची) को तैनात किया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) के सदस्य देशों की गणमान्य हस्तियों को आमंत्रित किए जाने के मद्देनजर दिल्ली ‘हाई अलर्ट’ पर रहेगी।

तीन लेयर की सुरक्षा

समारोह के दिन दिल्ली पुलिस के स्वाट और एनएसजी के कमांडो राष्ट्रपति भवन एवं विभिन्न अहम स्थानों के आसपास तैनात रहेंगे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चूंकि यह आयोजन राष्ट्रपति भवन के अंदर होना है, इसलिए परिसर के अंदर और बाहर तीन-स्तरीय सुरक्षा होगी। ‘बाहरी घेरे’ पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, उसके बाद अर्धसैनिक बल के जवान और ‘भीतरी घेरे’ में राष्ट्रपति भवन की आंतरिक सुरक्षा के जवान तैनात रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited