Narendra Modi Oath Ceremony Guest List: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में कौन-कौन होगा शामिल? इन राष्ट्राध्यक्षों के भेजा गया न्यौता, देखें मेहमानों की पूरी लिस्ट

List of Guest in PM Modi Oath Ceremony: ​नरेंद्र मोदी के शप​थ ग्रहण समारोह में भारत के सात पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है। इसमें श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हैं।

PM Modi
Guest List in Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण के लिए लगभग सारी तैयारियां हो चुकी हैं। तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी ऐसा करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जीत हासिल की थी। इस समारोह को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारिंया राष्ट्रपति भवन की ओर से की गई हैं। ऐसे में सभी की नजरें आज शाम 7:15 बजे होने वाले शपथ ग्रहण पर टिकी हुई हैं।
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के सात पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है। इसमें श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सभी राष्ट्राध्यक्षों ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नेताओं की यात्रा भारत द्वारा अपनी ‘पड़ोसी पहले’ नीति और ‘सागर’ दृष्टिकोण को दी गई सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुरूप है।

शेख हसीना, मुइज्जू पहुंची दिल्ली

जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। वहीं, आज मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी दिल्ली पहुंच गए। अन्य राष्ट्राध्यक्षों के भी आज भारत पहुंचने की संभावना है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मेहमानों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं, जिनमें शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रिपरिषद और वीवीआईपी के लिए निर्धारित प्रांगण भी शामिल हैं।इराष्ट्रपति भवन ने भव्य समारोह के लिए तैयारियों की तस्वीरें साझा कीं, जहां समारोह के लिए कुर्सियां, लाल कालीन और अन्य साज-सज्जा की गई हैं।
End Of Feed