मोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफः PM ने किया साफ- 'जंग' जारी रहेगी, फिर चाहे विरोधी कितना भी बड़ा गठजोड़ क्यों न बना लें

PM Narendra Modi on Corruption: सबसे रोचक बात यह है कि पीएम मोदी की यह टिप्पणी ऐसे वक्त पर आई है जब विपक्षी दल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ हाथ मिलाने के लिए फिर से कवायद कर रहे हैं। इतना ही नहीं, कांग्रेस और कई क्षेत्रीय दलों ने उनके नेताओं को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करने और लोकतांत्रिक संस्थानों को 'कमजोर' करने का केंद्र सरकार पर आरोप भी लगाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल)

PM Narendra Modi on Corruption: प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने एक बार फिर साफ किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी सरकार की लड़ाई जारी रहेगी, फिर चाहे विरोधी कितना भी बड़ा गठबंधन क्यों न बना लें। बुधवार (26 अप्रैल, 2023) को ये बातें पीएम ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान कहीं।

संबंधित खबरें

वह आगे बोले- भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी सरकार की कार्रवाई से कुछ लोग नाराज हैं, पर वह भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के खिलाफ इस लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे। जो लोग नाराज हैं और शोर मचा रहे हैं, वे पिछले नौ साल में उनकी सरकार की ओर से बनाई गई ईमानदार व्यवस्था को 'नष्ट' करना चाहते हैं, लेकिन वे अपनी 'साजिशों' में सफल नहीं होंगे, क्योंकि विरोधियों की लड़ाई उनके साथ नहीं, बल्कि आम लोगों के खिलाफ है।

संबंधित खबरें

मोदी के ममुताबिक, उनकी सरकार के प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से सरकारी योजनाओं और अन्य खर्चों में हजारों करोड़ रुपये की लीकेज खत्म हो गई है, जिससे कुछ लोगों के लिए भ्रष्टाचार का स्रोत रुक गया है। ऐसे में वे उन्हें गाली नहीं देंगे तो और क्या करेंगे? भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अब कोई आधा उपाय और अलग-थलग दृष्टिकोण नहीं है। अब इस लड़ाई में एक एकीकृत और संस्थागत तंत्र मौजूद है।

संबंधित खबरें
End Of Feed