मोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफः PM ने किया साफ- 'जंग' जारी रहेगी, फिर चाहे विरोधी कितना भी बड़ा गठजोड़ क्यों न बना लें
PM Narendra Modi on Corruption: सबसे रोचक बात यह है कि पीएम मोदी की यह टिप्पणी ऐसे वक्त पर आई है जब विपक्षी दल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ हाथ मिलाने के लिए फिर से कवायद कर रहे हैं। इतना ही नहीं, कांग्रेस और कई क्षेत्रीय दलों ने उनके नेताओं को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करने और लोकतांत्रिक संस्थानों को 'कमजोर' करने का केंद्र सरकार पर आरोप भी लगाया है।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल)
PM Narendra Modi on Corruption: प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने एक बार फिर साफ किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी सरकार की लड़ाई जारी रहेगी, फिर चाहे विरोधी कितना भी बड़ा गठबंधन क्यों न बना लें। बुधवार (26 अप्रैल, 2023) को ये बातें पीएम ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान कहीं।
वह आगे बोले- भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी सरकार की कार्रवाई से कुछ लोग नाराज हैं, पर वह भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के खिलाफ इस लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे। जो लोग नाराज हैं और शोर मचा रहे हैं, वे पिछले नौ साल में उनकी सरकार की ओर से बनाई गई ईमानदार व्यवस्था को 'नष्ट' करना चाहते हैं, लेकिन वे अपनी 'साजिशों' में सफल नहीं होंगे, क्योंकि विरोधियों की लड़ाई उनके साथ नहीं, बल्कि आम लोगों के खिलाफ है।
मोदी के ममुताबिक, उनकी सरकार के प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से सरकारी योजनाओं और अन्य खर्चों में हजारों करोड़ रुपये की लीकेज खत्म हो गई है, जिससे कुछ लोगों के लिए भ्रष्टाचार का स्रोत रुक गया है। ऐसे में वे उन्हें गाली नहीं देंगे तो और क्या करेंगे? भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अब कोई आधा उपाय और अलग-थलग दृष्टिकोण नहीं है। अब इस लड़ाई में एक एकीकृत और संस्थागत तंत्र मौजूद है।
बकौल पीएम, ‘‘वे (विरोधी) कितना भी बड़ा गठबंधन कर लें...सभी भ्रष्ट लोगों और सभी 'परिवारवादी' को मंच पर आने दें... मोदी अपने रास्ते से पीछे हटने वाला नहीं है। मैंने देश को भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से मुक्त करने का संकल्प लिया है और यह जारी रहेगा। मैं आपका आशीर्वाद चाहता हूं।" मोदी ने आगे बताया कि उनकी सरकार ने कुछ लोगों के लिए भ्रष्टाचार के जरिये पैसा बनाने के साधन बंद कर दिए हैं, जिससे वे नाराज हैं।
यह जिक्र करते हुए कि उनकी सरकार की ओर से जन धन बैंक खाते, आधार और मोबाइल फोन के इस्तेमाल से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के 10 करोड़ फर्जी लाभार्थी बाहर हो गए, प्रधानमंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर ऐसे लोगों को धन भेजने का आरोप लगाया, जिनका अस्तित्व ही नहीं था और जिनकी संख्या दिल्ली, पंजाब और हरियाणा की संयुक्त आबादी से बड़ी थी। उन्होंने आगे कहा कि यह भ्रष्टाचार का स्रोत था और अब इसे रोक दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
बंगाल के मालदा में सामान्य हो रहे हालात; अब तक 50 गिरफ्तार, दो समुदायों के बीच झड़प के बाद इंटरनेट बंद
संसद में चर्चा को रोकने के लिए अपनाए जा रहे हैं हथकंडे, प्रियंका वाड्रा का मोदी सरकार पर निशाना
संभलवासी ध्यान दें.. नवरात्रि पर खुले में मीट बेचने पर रोक, उल्लघंन पर होगी कार्रवाई, अलर्ट मोड पर प्रशासन
BJP की सांठगांठ के कारण बैंकिंग क्षेत्र संकट में, जूनियर कर्मचारी परेशान, राहुल ने बोला सरकार पर हमला
ISRO का एक और कमाल, LVM3 के लिए सेमीक्रायोजेनिक इंजन बनाने की दिशा में मिली अहम कामयाबी
कोर्ट पहुंचे एक्टर सैफ अली खान, विदेशी बिजनेसमैन के साथ किया था ये गलत काम; सैफ के हमलावार ने जज से कही ये बात
Navratri 9 Days Colours 2025: नवरात्रि के 9 दिन के कलर, जानिए किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना रहेगा शुभ
RRB JE CBT 2 Exam 2025: जारी हुई आरआरबी सीबीटी 2 एग्जाम डेट, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा
Cyber Crime: साइबर अपराधियों की काली करतूत! 50 लाख रुपये गंवाने के बाद बुजुर्ग दंपति ने कर ली 'आत्महत्या'
Ultra-Luxury Home Market: भारत में विला से आगे निकले 'अपार्टमेंट', 3 साल में 7500 करोड़ रु में 49 अल्ट्रा-लग्जरी घर बिके
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited