मोदी के पास जानें कौन सा है 'सुरक्षा कवच' जिस पर उन्हें है पूरा भरोसा

Narendra Modi on Rahul Gandhi Allegations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन पर लोगों का भरोसा अखबार की सुर्खियों और टेलीविजन पर चमकते चेहरों से नहीं हुआ है बल्कि उन्होंने देश के लिए पूरा जीवन खपा दिया है, पल-पल खपा दिया है तथा देश के लोग झूठे आरोपों पर भरोसा नहीं करने वाले हैं।

narendra modi

लोक सभा में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

Narendra Modi on Rahul Gandhi Allegations on Gautam Adani:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोक सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए विपक्ष को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि देश की जनता नकारात्मकता स्वीकार नहीं करती है और उनके ऊपर लगाये गये 'झूठे आरोपों' पर कभी भरोसा नहीं करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके पास 140 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद का सुरक्षा कवच है जिसे कोई भेद नहीं सकता।

अखबार की सुर्खियों से भरोसा नहीं बना

अडानी समूह से जुड़े मुद्दे पर कांग्रेस सहित विपक्ष के आरोपों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन पर लोगों का भरोसा अखबार की सुर्खियों और टेलीविजन पर चमकते चेहरों से नहीं हुआ है बल्कि उन्होंने देश के लिए पूरा जीवन खपा दिया है, पल-पल खपा दिया है तथा देश के लोग झूठे आरोपों पर भरोसा नहीं करने वाले हैं। देशवासियों का जो मोदी पर भरोसा है वो इनकी (विपक्ष की) समझ से बाहर है और इनकी समझ से ऊपर की बात है।

गालियों के शस्त्र नहीं भेद पाएंगे कवच

मोदी ने कहा कि गालियों के शस्त्र से कवच को भेद नहीं सकते। आपकी गालियां, आपको आरोपों को उन कोटि-कोटि भारतीयों से होकर गुजरना होगा। जिनको दशकों तक मुसीबतों में जिंदगी जीने के लिए आपने मजबूर किया है। कुछ लोग अपने लिए, अपने परिवार के लिए बहुत कुछ तबाह करने के लिए लगे हैं। अपने लिए और अपने परिवार के लिए जी रहे हैं। मोदी तो 25 करोड़ देशवासियों का सदस्य है। 140 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद मेरा सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। गालियों के शस्त्र से झूठ के शास्त्रार्थ तो इस सुरक्षा कवच को भेद नहीं सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की जिन माताओं, बहनों, बेटियों को उज्ज्वला योजना, जनता को मुफ्त अनाज, आवास आदि योजनाओं का लाभ मिला हो, वे ऐसी गालियों, झूठे आरोपों पर कैसे भरोसा करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन 11 करोड़ किसानों को साल में 3 बार पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, फुटपाथ और झोपड़ियों में रहने के मजूबर 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को घर मिला है, 11 करोड़ माताओं और बहनों को इज्जत घर (शौचालय) मिले हैं, 9 करोड़ महिलाओं को मुफ्त एलपीजी मिला है। आयुष्मान भारत योजना से 2 करोड़ परिवार को मदद मिली है। 8 करोड़ लोगों को नल से जल योजना का लाभ मिला है। वह विपक्ष के झूठे आरोपों पर कभी भरोसा नहीं करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited