क्या है 'त्रिवेणी', जो 111 गुणा बढ़ा देती है BJP की शक्ति?...त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में जीत के बाद PM ने इस रहस्य से उठाया पर्दा

पीएम मोदी के मुताबिक, मुझे तीन सूबों में चुनावी जीत से ज्यादा इस बात का संतोष है कि मैंने बार-बार नॉर्थ ईस्ट में जाकर वहां के लोगों के दिलों को जीता है।

भारत में उत्तर पूर्व के तीन सूबों (त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय) के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ विपक्ष पर करारा हमला बोला बल्कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत के रहस्य को भी सार्वजनिक किया। उन्होंने बताया कि यह त्रिवेणी ही है, जिसकी वजह से नॉर्थ ईस्ट के सूबों में भाजपा की जीत का परचम लहराया। गुरुवार (दो मार्च, 2023) को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में शाम को दी अपनी स्पीच में उन्होंने बड़े अच्छे तरीके से समझाया कि आखिरकार यह त्रिवेणी क्या है।

विपक्षियों के संदर्भ में संबोधन के दौरान पीएम ने कहा, "साथियों, मैं ज्यादा तो टीवी नहीं देखता हूं। ऐसे में यह नहीं पता कि ईवीएम को गाली देना शुरू हुआ है या नहीं...। विशेष शुभचिंतकों (विपक्षी नेताओं) के पेट में सोच कर दर्द हो रहा है कि बीजेपी की जीत का रहस्य क्या है...वह जीत को पचा नहीं पा रहे।"

बकौल मोदी, "बीजेपी की सफलता का रहस्य त्रिवेणी में है, जिसमें तीन धाराओं का संगम है। पहला- भाजपा सरकारों का काम। दूसरा- बीजेपी सरकार की कार्य संस्कृति और तीसरा- बीजेपी के कार्यकर्ताओं का सेवा भाव है। यह तीनों मिलकर बीजेपी की ताकत को 111 गुणा बढ़ा देते हैं।"

विपक्ष को लेकर और क्या बोले प्रधानमंत्री?
  • पीएम ने कहा- जो "मोदी की कब्र" खोदने की कोशिश कर रहे हैं, वहां कमल खिलता ही जा रहा है।
  • मोदी ने आगे बताया कि एक तरफ कट्टर लोग कह रहे हैं कि "मर जा मोदी", दूसरी तरफ देश कह रहा है- "मत जा मोदी"।
  • कुछ समय पहले कहा गया था कि बीजेपी बनियों की, हिंदी पट्टी की और शहरी मिडिल क्लास की पार्टी है, मगर समय के साथ हमने इन मिथकों को तोड़ा है।

सुनें, PM ने संबोधन के दौरान और क्या कहा?:

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited