नरेंद्र मोदी की गद्दी हिलनी तय है, राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर तेज प्रताप यादव की भविष्यवाणी

राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी के इशारों पर ही सब कुछ हो रहा है। अब बीजेपी का पूरे हिंदुस्तान से सफाया होना तय है। मैं भविष्यवाणी करता हूं जिस गद्दी पर नरेंद्र मोदी जी बैठे हैं वह हिलकर रहेगा।

मोदी सरनेम को लेकर मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म कर दी गई। इसके बाद कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। इसी क्रम में आरजेडी नेता और लालू यादव के बड़े पुत्र एवं बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह बीजेपी का करामात है और हम भविष्यवाणी करते हैं कि 2024 में नरेंद्र मोदी की गद्दी हिलनी तय है।

संबंधित खबरें

बीजेपी के इशारों पर ही हो रहा है सब कुछ- तेज प्रताप

संबंधित खबरें

तेज प्रताप ने कहा कि साजिश के तहत इनको फंसाया गया है। हम हर दिन देख रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी के लोग दुश्मन बन के उनके पीछे, हमारे परिवार के पीछे पड़े हुए हैं। जितने भी समाजवादी नेता हैं उनके पीछे ये पड़े हुए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि कोर्ट पर हम लोगों को भरोसा है। बिहार की जनता और पूरे देश की जनता देख रही है कि बीजेपी क्या कर रही है। बीजेपी के इशारों पर ही सब कुछ हो रहा है। अब बीजेपी का पूरे हिंदुस्तान से सफाया होना तय है। मैं भविष्यवाणी करता हूं जिस गद्दी पर नरेंद्र मोदी जी बैठे हैं वह हिलकर रहेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed