Narendra Modi Oath Ceremony Time: 9 जून को शाम 7:15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगें पीएम मोदी, जानिए गेस्ट से लेकर स्थान तक की डिटेल

Narendra Modi Oath Ceremony Time in Hindi: नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्हें आज एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया।

Narendra Modi Oath Ceremony Time: नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 7:15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे। एनडीए की ओर से आज राष्ट्रपति को सांसदों के समर्थन वाले पत्र सौंपे गए, जिसमें कहा गया है कि NDA के सांसदों ने पीएम मोदी को अपना नेता चुना है। इसके बाद आज शाम को पीएम मोदी खुद राष्ट्रपति भवन पहुंचे और सरकार बनाने के दावे को पेश किया।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए 9 जून को दिल्ली पहुंचेंगे। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई दक्षिण एशियाई नेताओं को आमंत्रित किया गया है। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को भी रविवार को होने वाले हाई-प्रोफाइल समारोह में आमंत्रित किया गया है।

End Of Feed