तीसरी बार हो रही नरेंद्र मोदी की ताजपोशी, जानें राष्ट्रपति भवन में कैसी है तैयारियां; देखें VIDEO

Rashtrapati Bhavan: 9 जून को शाम 7:15 बजे होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरो पर चल रही हैं। मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत के बाद राष्ट्रपति मुर्मू उन्हें और उनके मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाएंगी।

राष्ट्रपति भवन।

Modi Oath Ceremony Preparation: देश के इतिहास में ऐसा दूसरी बार होने जा रहा है जब कोई प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार शपथ लेने जा रहा हो। भारत के इतिहास में जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी ऐसे दूसरे पीएम बनने वाले हैं। रविवार, 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे और इस भव्य समारोह की तैयारियां राष्ट्रपति भवन में चल रही हैं। प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई अंतरराष्ट्रीय नेता शामिल होंगे।

राष्ट्रपति भवन की तस्वीरें आई सामने

भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक यूट्यूब चैनल ने शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले राष्ट्रपति भवन से कुछ दृश्य जारी किए, जिसमें रविवार शाम को बड़े पैमाने पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां दिखाई गई हैं।

वीडियो में दिख रही हैं तैयारियां

राष्ट्रपति भवन से आए दृश्यों में समारोह स्थल के आसपास सुरक्षाकर्मी, मेहमानों के लिए कुर्सियां बिछाते कर्मचारी और परिसर में लाल कालीन बिछा हुआ दिखाई दे रहा है। नई दिल्ली में बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए पोर्टेबल एयर कंडीशनर, कूलर और पंखे भी वीडियो में देखे जा सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने 9 जून को नरेंद्र मोदी और उनके नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

End Of Feed