हरियाणा में हादसे के शिकार 2 मंत्री: इधर डिप्टी CM की कार जीप से टकराई, उधर, विज की मर्सिडीज का शॉकर टूटा
Dushyant Chautala : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी सड़क हादसे का शिकार होते-होते बचे। विज अपने सरकारी वाहन मर्सिडीज बेंज से अंबाला कैंट से गुरुग्राम जा रहे थे तभी केएमपी रोड पर उनकी कार का शॉकर दो हिस्सों में टूट गया।
सड़क हादसे से बाल-बाल बचे दुष्यंत चौटाला और अनिल विज।
हरियाणा के गृह मंत्री भी बाल-बाल बचे
यही नहीं, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी सड़क हादसे का शिकार होते-होते बचे। विज अपने सरकारी वाहन मर्सिडीज बेंज से अंबाला कैंट से गुरुग्राम जा रहे थे तभी केएमपी रोड पर उनकी कार का शॉकर दो हिस्सों में टूट गया। मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अत्यधिक कोहरा छाया हुआ है। इसमें सुधार होने में दो से तीन घंटे लगेंगे।
कम दबाव के क्षेत्र से नमी की मात्रा बढ़ी-आईएमडी
इस हादसे में चौटाला के काफिले में शामिल एक कमांडो को हल्की चोटें आई हैं और क्षतिग्रस्त वाहन को बदल दिया गया है। दिल्ली-एनसीआर के मौसम में आए बदलाव के बारे में आईएमडी का कहना है कि उत्तरी राजस्थान पर बने कम दबाव के क्षेत्र से नमी की मात्रा बढ़ गई है। रात के समय हवा नहीं चलने से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोहरा छाया रहा। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो 25 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। इसके असर से ठंड में और बढ़ोतरी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
इसरो ने रचा एक और इतिहास, SpaDex मिशन के तहत उपग्रहों की डॉकिंग को सफलतापूर्वक दिया अंजाम
गणतंत्र दिवस 2025 की परेड में क्या-क्या, जानिए एक-एक डिटेल, कौन-कौन से हथियार को प्रदर्शित करेगा सेना
संसद के बजट सत्र की आ गई तारीखें, 31 जनवरी से होगा शुरू, इस दिन पेश होगा बजट
स्ट्रेचर लाओ, मैं सैफ अली खान हूं...ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने बताई हमले वाली रात की आंखों देखी, नहीं लिया किराया
MUDA घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, धनशोधन मामले में 300 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited