Breaking News: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को NASA भेजेगा स्पेस स्टेशन, जल्द शुरू होगी ट्रेनिंग

Breaking News: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले अगले भारतीय होंगे। वे नासा के अगले मिशन में अंतरिक्ष की यात्रा करेंगे। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अक्टूबर में एक्सिओम 4 मिशन में आईएसएस के लिए उड़ान भरेंगे। बता दें कि अमेरिका में प्रशिक्षण अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगा।

फाइल फोटो।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार को घोषणा की कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए आगामी भारत-अमेरिका मिशन के लिए चुना गया है। इसरो के सूत्रों ने बताया कि ऐसा नासा द्वारा मान्यता प्राप्त सेवा प्रदाता एक्सिओम स्पेस इंक की सिफारिश पर किया गया है।

नासा के साथ इसरो का समझौता

इसरो ने कहा कि उसके मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र ने आईएसएस के लिए अपने चौथे मिशन के लिए अमेरिका के एक्सिओम स्पेस इंक के साथ अंतरिक्ष उड़ान समझौता किया है और ‘नेशनल मिशन असाइनमेंट बोर्ड’ ने दो गगनयात्रियों (अंतरिक्ष यात्रियों) - ग्रुप कैप्टन शुक्ला (प्रधान) और ग्रुप कैप्टन नायर के नाम की सिफारिश की है।

जल्द ही शुरू होगी ट्रेनिंग

इसरो ने कहा कि नियुक्त चालक दल के सदस्यों को बहुपक्षीय चालक दल संचालन पैनल (एमसीओपी) द्वारा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर उड़ान भरने की मंजूरी दी जाएगी। ये गगनयात्री अगस्त, 2024 के पहले सप्ताह से मिशन के लिए अपना प्रशिक्षण शुरू करेंगे।

End Of Feed