जस्टिस शेखर के खिलाफ चलेगा महाभियोग? लोकसभा में नोटिस पर 100 सांसदों ने किए हस्ताक्षर

Justice Shekhar Yadav News: श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने कहा कि उन्होंने विहिप के एक कार्यक्रम में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शेखर कुमार यादव की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए लोकसभा में एक नोटिस दिया है।

Justice Shekhar Kumar Yadav

Justice Shekhar Yadav News: विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में कथित विवादित बयान देने वाले जस्टिस शेखर कुमार यादव के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी है। श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने जस्टिस शेखर के खिलाफ लोकसभा में महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस दिया है। शनिवार को उन्होंने कहा कि उन्होंने विहिप के एक कार्यक्रम में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शेखर कुमार यादव की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए लोकसभा में एक नोटिस दिया है।

मेहदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज 100 से अधिक माननीय सांसदों के हस्ताक्षरों के साथ यह महाभियोग प्रस्ताव पेश किया। मैं उनका आभारी हूं और मुझे विश्वास है कि हमारे देश में अभी भी ऐसे लोग हैं जो एकता, बहुलता, समानता और संविधान के मूल्यों एवं भावना में विश्वास करते हैं। उन्होंने नोटिस का समर्थन करने वाले राजनीतिक दलों और संसद में अपने सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

जस्टिस शेखर के बयान पर भड़का विपक्ष

End Of Feed