होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

जम्मू-कश्मीर में 'खेला': क्या BJP के साथ आएंगे उमर अब्दुल्ला? NDA में शामिल होने को लेकर आया नेशनल कॉन्फ्रेंस का जवाब

Jammu-Kashmir Politics: जम्मू-कश्मीर की सियासत में क्या कोई बड़ा खेला होने वाला है? पहले सीएम उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह से मुलाकात की। उसके बाद मीडिया में ये दावे किए जाते हैं कि भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस साथ आ सकती है। इसी बीच नेशनल कांफ्रेंस का भाजपा नीत राजग में शामिल होने की संभावना से इनकार कर दिया है।

CM Omar Abdullah With Amit ShahCM Omar Abdullah With Amit ShahCM Omar Abdullah With Amit Shah

उमर अब्दुल्ला और अमित शाह।

BJP-NC Alliance News: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)में शामिल होने से इनकार किया और इस संबंध में मीडिया में प्रकाशित खबरों को निराधार बताया। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के मुख्य प्रवक्ता तनवीर सादिक ने कहा कि कुछ तथाकथित पत्रकारों द्वारा जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से यह खबर फैलाई गई जो एक सफेद झूठ के अलावा और कुछ नहीं है। वह एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा के मिलन का किया गया था दावा

खबर में दावा किया गया था कि जम्मू-कश्मीर की सत्तारूढ़ पार्टी केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा देने के बदले में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में वापसी की तैयारी कर रही है। सादिक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘किसी के लिए भी इस तरह की निराधार अफवाहें फैलाना अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है... मैं इस मनगढ़ंत कहानी के पीछे के व्यक्ति को चुनौती देता हूं: वह तथाकथित ‘भाजपा के शीर्ष नेतृत्व’ का नाम बताएं, जिनसे उमर अब्दुल्ला ने कथित तौर पर मुलाकात की थी, या फिर तुरंत अपने दावे को वापस लें और सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।’’

अमित शाह के साथ अब्दुल्ला की बैठक के बाद तेज हुई थीं अटकलें

उन्होंने कहा कि दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अब्दुल्ला की बैठक पूरी तरह सार्वजनिक रूप से हुई। सादिक ने कहा, ‘‘रिकॉर्ड के लिए बता दूं कि नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्री के साथ उनकी मुलाकात मीडिया के समक्ष हुई थी। अगर यह तथाकथित पत्रकार कुछ और दावा करता है, तो उसे अपने आरोपों को सबूतों के साथ पुष्ट करना चाहिए या अपने झूठ को स्वीकार करना चाहिए। हम इस तरह की धोखेबाजी की रणनीति को चुनौती दिए बिना नहीं जाने देंगे।’’ सादिक ने चेतावनी दी कि अगर खबर वापस नहीं ली गई तो वे प्रकाशन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

End Of Feed