National Creators Award 2024: नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड कार्यक्रम में PM मोदी ने कई युवा हस्तियों को किया सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट

National Creators Award List 2024 in Hindi(राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार 2024 सूची): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से कई युवा हस्तियों को सम्मानित किया। भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कथा वाचक जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

पीएम मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से कई युवाओं को किया सम्मानित

National Creators Award List 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पहले नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड (National Creators Award-2024) से कई युवा हस्तियों को सम्मानित किया। भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कथा वाचक जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं लोकगायिका मैथली ठाकुर को सांस्कृतिक, कविता सिंह (कबिताज किचन) को खाद्य, मल्हार कलांबे को स्वच्छता, अमन गुप्ता को वर्ष के सेलिब्रिटी निर्माता, आर जे. रौनक को सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक रचनाकार पुरुष पुरस्कार से सम्मानित किया। आइये जानते है कि देश का पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड किन किन लोगों को और किन-किन क्षेत्रों के लिए दिया गया...((National Creators Award 2024 Winners: Check the Complete List Here!))

राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार 2024 सूची(List of National Creators Award 2024)
क्रमांकनामसम्मान
1.अमन गुप्तासेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर
2.पीयूष पुरोहितबेस्ट नैनो क्रिएटर
3.अरिदमनबेस्ट माइक्रो क्रिएटर
4. निश्चयबेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग
5.अंकित बैयानपुरियाबेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर
6.नमन देशमुखबेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन
7.कबिता सिंहबेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी
8. RJ रौनक मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (पुरुष)
9.श्रद्धामोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (महिला)
10.जाह्नवी सिंहहेरिटेज फैशन आइकन
11.गौरव चौधरीबेस्ट क्रिएटर इन टेक कैटेगरी
12.कामिया जानीफेवरेट ट्रेवल क्रिएटर
13.ड्रूयू हिक्सबेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर
14.मैथिली ठाकुरकल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर
15.जया किशोरीबेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज
16.पंक्ति पांडेफेवरेट ग्रीन चैंपियन
17.रणवीर अल्लाहबादिया (बीयर बाइसेप्स)डिसरप्टर ऑफ द ईयर
18.कीर्तिका गोविंदासामीबेस्ट स्टोरीटेलर
19.लक्ष्य डबासमोस्ट इम्पेक्टफुल एग्री क्रिएटर
20.मल्हार कलांबेस्वच्छता एंबेसडर
21.अभि और नियून्यू इंडिया चैंपियन अवॉर्ड
इस दौरान मल्हार कलांबे ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि पिछले साल आपने अंकित बैयनपुरिया के साथ स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया था। मेरी भी इच्छा है कि कभी आपके साथ सफाई अभियान में हिस्सा लूं। इस पर पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा कि आपको जरूर मौका मिलेगा। हर प्रकार की सफाई में काम आ सकता है, इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है। पीएम मोदी की ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी क्रिएटर्स जोर-जोर से तालियां बजाने लगे। इस दौरान पीएम मोदी ने क्रिएटर्स को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक और संयोग है कि ये पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर आयोजित हो रहा है और मेरे काशी में तो शिव जी के बिना कुछ नहीं चलता है। भगवान शिव भाषा, कला और क्रिएटिविटी के जनक माने गए हैं। हमारे शिव नटराज हैं। शिव के डमरू से माहेश्वर सूत्र प्रकट हुए हैं। शिव का तांडवलय सृजन की नींव रखता है। महाशिवरात्रि के दिन यह आयोजित अपने आप में एक सुखद संयोग है और मैं आपको और सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

नए युग के साथ कदम से कदम मिलाना जरूरी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जब समय बदलता है, जब नए युग की शुरुआत होती है तो उसके साथ कदम से कदम मिलाना, ये देश का दायित्व होता है। आज भारत मंडपम में देश अपने उस दायित्व को पूरा कर रहा है। नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड...ये आयोजन नए दौर को समय से पहले पहचान देने का आयोजन है। पीएम मोदी ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी है। आज जो अवॉर्ड मिले हैं उनमें भी बहुत सारी बेटियां मैदान मार गई हैं। उनको भी बधाई देता हूं। मैं देश की सभी महिलाओं, बहन-बेटियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देता हूं और आज गैस सिलेंडर के दाम भी 100 रुपए कम हुए हैं।

End Of Feed