NIDM को भूस्खलन आपदा न्यूनीकरण 'दक्षता केंद्र' के तौर पर मिली मान्यता, जानें खास बातें

National Institute of Disaster Management: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) ने फ्लोरेंस में छठे विश्व भूस्खलन फोरम में भूस्खलन आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर विश्व उत्कृष्टता केंद्र के रूप में प्रतिष्ठित दर्जा हासिल किया।

NIDM

एनआईडीएम को 'दक्षता केंद्र' के तौर पर मान्यता मिली।

तस्वीर साभार : भाषा

New Delhi News: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) को इटली में आयोजित सम्मेलन के दौरान भूस्खलन न्यूनीकरण के क्षेत्र में वैश्विक ‘दक्षता केंद्र’ के तौर पर मान्यता दी गई। भारत में भूस्खलन बुनियादी ढांचे, आवास और पर्यावरण के लिए लगातार खतरा पैदा करता है। सक्रिय जोखिम न्यूनीकरण रणनीतियों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग द्वारा चिह्नित एनआईडीएम की पहल, जापान के क्योटो विश्वविद्यालय में मुख्यालय वाले भूस्खलन पर अंतर्राष्ट्रीय कंसोर्टियम से प्रशंसा अर्जित करती है।

नीति निर्माण और दी गईं ये जिम्मेदारियां

एनआईडीएम, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम -2005 के तहत काम करता है और इसे आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में मानव संसाधन का विकास करने, क्षमता स्थापना, प्रशिक्षण, अनुसंधान, संबंधित नीतियों के दस्तावेजीकरण और नीति निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है।

एनआईडीएम के कार्यकारी निदेशक ने क्या कहा?

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इटली के फ्लोरेंस में आयोजित छठे विश्व भूस्खलन फोरम के दौरान संस्थान को भूस्खलन जोखिम न्यूनीकरण (2023-2026) पर विश्व ‘दक्षता केंद्र’ के रूप में मान्यता दी गई है। अधिकारी ने कहा, मान्यता मंगलवार को दी गई और एनआईडीएम के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र रत्नू ने कार्यक्रम के दौरान प्रमाण पत्र प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि संस्थान एक सुरक्षित और अनुकूल दुनिया की ओर अपनी यात्रा जारी रखने को तैयार है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited