मणिपुर हिंसा मामले में गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, तीन मामलों की जांच NIA को सौंपी
Manipur violence: एनआईए उन मामलों की जांच करेगी, जिसके कारण मणिपुर में लोगों की जान गई और सार्वजनिक व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हुआ। अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी आदेश के बाद एजेंसी ने मणिपुर पुलिस से ये मामले अपने हाथ में ले लिए हैं।



मणिपुर हिंसा मामले की NIA करेंगी जांच।
Manipur violence: मणिपुर हिंसा मामले में गृह मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया है। मंत्रालय ने मणिपुर हिंसा से जुड़े तीन मामलों की जांच राष्ट्रयी जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है। एनआईए उन मामलों की जांच करेगी, जिसके कारण लोगों की जान गई और सार्वजनिक व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हुआ। अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी आदेश के बाद एजेंसी ने मणिपुर पुलिस से ये मामले अपने हाथ में ले लिए हैं।
यह खबर तब सामने आई है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र चुनाव में अपनी सभी रैलियां रद्द कर दी थीं और दिल्ली लौट गए थे। उन्होंने मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया। शाह ने महाराष्ट्र में अपनी चुनावी रैलियां रद्द करके लौटने के तुरंत बाद यह बैठक की। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री ने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और उन्हें शांति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब मणिपुर में महिलाओं और बच्चों के शव बरामद होने के बाद विरोध प्रदर्शन और हिंसा के कारण स्थिति अस्थिर बनी हुई है। मणिपुर पिछले साल मई से ही जातीय संघर्ष से जूझ रहा है।
इन तीन मामलों की जांच करेगी NIA
1. पहला मामला 8 नवंबर, 2024 को जिरीबाम पुलिस स्टेशन में पूरी तरह से सशस्त्र उग्रवादियों द्वारा जिरीबाम क्षेत्र में एक महिला की हत्या के संबंध में दर्ज किया गया था।
2. दूसरा मामला 11 नवंबर, 2024 को बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, जो सशस्त्र उग्रवादियों द्वारा जिरीबाम के जकुराधोर करोंग और बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की चौकी (ए-कंपनी, 20वीं बटालियन) पर हमले से जुड़ा था।
3. तीसरा मामला 11 नवंबर, 2024 को बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन में बोरोबेकरा क्षेत्र में घरों को जलाने और नागरिक की हत्या के संबंध में दर्ज किया गया था।
राजनीतिक दलों के कार्यालयों में लगाई गई आग
हिंसा प्रभावित मणिपुर के जिरीबाम जिले में रविवार रात कई राजनीतिक दलों के कार्यालयों में आगजनी की घटनाएं हुई हैं। इस बीच बच्चों सहित छह शवों की बरामदगी के बाद जिरीबाम में शनिवार से व्यापक विरोध-प्रदर्शन के बाद सेना सहित संयुक्त सुरक्षा बलों ने रविवार रात इंफाल में फ्लैग मार्च किया। कुकी-जो जनजाति के एक प्रमुख संगठन, स्वदेशी जनजातीय नेताओं के मंच (आईटीएलएफ) ने रविवार रात कहा कि जिरीबाम में शनिवार रात कम से कम पांच चर्च, एक स्कूल, एक पेट्रोल पंप और आदिवासियों के 14 घरों को प्रतिद्वंद्वी समुदाय के हमलावरों ने जला दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शीर्ष अधिकारियों के नेतृत्व में सेना, असम राइफल्स, बीएसएफ, सीआरपीएफ, मणिपुर पुलिस समेत राज्य कमांडो ने रविवार रात राजधानी इंफाल और उसके बाहरी इलाकों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने बताया कि रविवार को बराक नदी में तैरती हुई एक महिला का शव बरामद किया गया। शव को असम पुलिस ने कछार जिले में बराक नदी से बरामद किया, जो जिरीबाम की सीमा पर है। शव की तस्वीर व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद रविवार को जिरीबाम में फिर से तनाव भड़क गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
'जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा सरकार का दायित्व नहीं...', मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने क्यों कही यह बात
मणिपुर में राज्यपाल से मिले BJP विधायक, 44 विधायकों के समर्थन का दावा, कहा-सरकार बनाने को तैयार
DMK के समर्थन से कमल हासन राज्यसभा में एंट्री को तैयार, सीएम स्टालिन ने किया उम्मीदवारों का ऐलान
सुप्रीम कोर्ट ने रिज एरिया मे पेड़ काटने के लिए जिम्मेदार DDA अधिकारी पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया
कल से 4 राज्यों में PM मोदी का तूफानी दौरा, विकास योजनाओं की देंगे सौगात, जनसभा भी करेंगे
RBSE Rajasthan Board 10th Result 2025 Date: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ये रहा DIRECT LINK
दिल्ली-एनसीआर में साइबर ठगों का मकड़ा जाल, होटलों को बनाया अपना अड्डा, 3 आरोपी गिरफ्तार
'जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा सरकार का दायित्व नहीं...', मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने क्यों कही यह बात
RBSE 10th Result 2025 OUT: जारी हो गया राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, Direct Link से करें चेक
खौफ के साए में हिल स्टेशन! माउंटआबू में बढ़ता जा रहा है जंगली जानवरों का आतंक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited