National Unity Day: केवडिया में पीएम मोदी ने लौह पुरुष पटेल को दी श्रद्धांजलि, CRPF की महिला बाइकर्स की तारीफ की

National Unity Day: आजाद भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है। इस दिन को नेशनल यूनिटी डे या राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल सीआरपीएफ की सभी महिला बाइकर्स की तारीफ की।

National Unity Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। लौह पुरुष को उनकी 148वीं जयंती पर याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश हमेशा उनकी सेवा का ऋणी रहेगा। सरदार पटेल की जयंती पर, हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी राजनेता और असाधारण समर्पण को याद करते हैं जिसके साथ उन्होंने हमारे देश की नियति को आकार दिया। राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता हमारा मार्गदर्शन करती रहती है। हम उनकी सेवा के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे। प्रधानमंत्री गुजरात के केवडिया में पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड भी देखा। जो इसमें बीएसएफ और विभिन्न राज्य पुलिस की मार्चिंग टुकड़ियां शामिल थी। गुजरात के एकता नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में सीआरपीएफ की सभी महिला बाइकर्स को पीएम मोदी और जनता से भव्य सराहना मिली।

2014 से 31 अक्टूबर को नेशनल यूनिटी डे या राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस अवसर पर देश भर में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी क्षेत्रों के लोग भाग लेते हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई।

राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुआत 2014 में केंद्र सरकार द्वारा की गई थी। सरदार पटेल जिन्हें भारत गणराज्य के निर्माण के लिए स्वतंत्रता-पूर्व देश की सभी 562 रियासतों को एकजुट करने का श्रेय दिया जाता है। उनका निधन 15 दिसंबर 1950 को गया।

End Of Feed