National Voters Day: 25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 50 लाख 'फर्स्ट टाइम वोटर्स' के साथ PM मोदी करेंगे संवाद

National Voters Day Celebration in Hindi: पीएम मोदी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवा मतदाताओं से बातचीत करेंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि युवा मतदाताओं ने 2014 में मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चुनने और फिर 2019 में उनके पुन चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बता दें कि देश भर में लगभग 5000 स्थानों पर लाखों युवा मतदाता प्रधानमंत्री से जुड़ेंगे।

25 जनवरी को युवा मतदाताओं से बातचीत करेंगे PM मोदी

National Voters Day in Hindi: लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट करने जा रहे 7 करोड़ से ज्यादा फर्स्ट टाइम वोटरों को लुभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब खुद मोर्चा संभालने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को देश के 50 लाख से ज्यादा फर्स्ट टाइम वोटर्स के साथ वर्चुअल संवाद कर उन्हें अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताने के साथ-साथ 2014 के पहले के भारत और उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद के भारत का अंतर भी बताने और समझाने का प्रयास करेंगे। भाजपा के युवा मोर्चा (भारतीय जनता युवा मोर्चा) ने प्रधानमंत्री मोदी के गुरुवार के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेगा प्लान तैयार किया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने मेगा प्लान की जानकारी देते हुए पार्टी राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया को बताया कि देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री इतने बड़े पैमाने पर पहली बार वोट करने वाले युवाओं के साथ संवाद करेंगे।

पीएम मोदी फर्स्ट टाइम वोटर्स को वर्चुअली करेंगे संबोधित(PM Modi Virtually interact with first-time on National Voters Day )

तेजस्वी सूर्या ने बताया कि देश में 18 से 25 वर्ष के लगभग 7 करोड़ से अधिक नवमतदाता हैं। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा देश के 5 हजार स्थानों पर आयोजित 'नमो नवमतदाता सम्मेलन' के दौरान पहली बार वोट डालने जा रहे 50 लाख नव मतदाताओं (फर्स्ट टाइम वोटर्स) को वर्चुअली संबोधित करेंगे। गुरुवार को देश के 5 हजार अलग-अलग स्थानों पर नमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन हो रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए लाखों युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से देश के एक करोड़ के लगभग नव मतदाताओं के साथ जुड़ेंगे। उन्होंने पिछले 9 साल में मोदी सरकार द्वारा युवा केंद्रित विकास को ध्यान में रख कर चलाई गई बड़ी-बड़ी योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर आए हैं। प्रधानमंत्री लगातार युवाओं को राजनीति में सक्रिय होने और राष्ट्र निर्माण में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। मोर्चा कार्यक्रम में विकसित भारत अंबेस्डर के तौर पर युवाओं का रजिस्ट्रेशन भी करेगा।

End Of Feed