नौसेना अधिकारी विनय नरवाल की 'मौत' खींच ले गई 'पहलगाम'! यूरोप का वीजा हुआ रिजेक्ट तो 'हनीमून' के लिए गए थे कश्मीर

मंगलवार यानी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नौसेना अधिकारी विनय नरवाल की मौत हो गई। उनकी मौत का सबसे दुखद पहलू यह रहा कि उनकी शादी 16 अप्रैल को ही हुई थी और उनका वीजा रद्द होने की वजह से वह अपने हनीमून के लिए अपनी पत्नी हिमांशी के साथ कश्मीर आए थे।

विनय नरवाल

पहलगाम आतंकी हमले में नौसेना अधिकारी विनय नरवाल की मौत हो गई

नई दिल्ली: मौत किसको किस बहाने खींच लेती है। इसका किसी को पता नहीं होता। पहलगाम के आतंकी हमले में करनाल, हरियाणा के 26 वर्षीय नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह अपनी पत्नी हिमांशी नरवाल के साथ हनीमून पर थे, जो हमले में बच गईं। इस जोड़े की शादी सिर्फ आठ दिन पहले ही हुई थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पहले यूरोप में हनीमून मनाने की योजना बनाई थी, लेकिन वीजा नहीं मिलने की वजह से उन्हें यात्रा रद्द करनी पड़ी। विनय और उनकी पत्नी हिमांशी 21 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर पहुंचे। अगले दिन वे पहलगाम के एक होटल में ठहरे। परिवार के सदस्यों के अनुसार, डिनर के बाद, ये दंपति कश्मीर की यात्रा पर गए जहां पहलगाम पहुंचे।

पहलगाम आतंकी हमले में हुई मौत

दुर्भाग्यवश वहां आतंकी हमला हुआ और विनय नरवाल की हमले में मौत हो गई। उनका हनीमून मनाने का सपना अधूरा रहा लेकिन क्रूर मौत ने विनय की जिंदगी पहलगाम में छीन ली और यह उनकी जिंदगी की आखिरी यात्रा साबित हुई। नई नवेली दुल्हन हिमांशी की आँखों के सामने पति को गोलियां लगीं, जो अब अकेले इस दर्द से जूझ रही है।

लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे विनय

नौसेना में विनय लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत थे। उनका परिवार हरियाणा के करनाल के सेक्टर 7 में रहता है। बेटे की मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया है और वे सदमे में हैं। उनके परिवार के लोगों का कहना है कि अभी शादी समारोह की खुमार उतरी भी नहीं थी कि यह अत्यंत दुखद घटना हो गई।

16 अप्रैल को हुई थी शादी

विनय की शादी 16 अप्रैल को हुई थी और परिवार में खुशियों का माहौल था कि अचानक खुशियां मातम में बदल गईं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कोच्चि में तैनात भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नवल जिनकी उम्र 28 वर्ष के करीब थी। वह शादी की छुट्टियां बिताने कश्मीर घाटी गए हुए थे। विनय भूसली गांव के रहने वाले थे। करनाल के सेक्टर 7 में वह अपनी बहन और माता-पिता के साथ रहते थे। उनकी पत्नी का नाम हिमांशी है जो गुरुग्राम की रहने वाली हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited