Navbharat Navnirman Manch 2024 Updates: सीएम योगी बोले- भ्रष्टाचार और घोटालों का लंबा दौर चला, फिर 2014 के बाद हमने बदले हुए भारत को देखा
टाइम्स नाउ नवभारत पर हर साल की तरह इस बार भी नवभारत नवनिर्माण मंच का आयोजन हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश पर बात हुई। नए माहौल में किस तरह यूपी पूरे देश को विकास का आईना दिखा रहा है, किस तरह से यहां विकास कार्य आगे बढ़ रहे हैं, क्या हैं सियासी हालात, इन्हीं मुद्दों पर चर्चा हुई।
Navbharat Navnirman Manch 2024 Updates: सीएम योगी बोले- भ्रष्टाचार और घोटालों का लंबा दौर चला, फिर 2014 के बाद हमने बदले हुए भारत को देखा
Navbharat Navnirman Manch 2024 / Uttar Pradesh Navbharat Navnirman Manch in Hindi: टाइम्स नाउ नवभारत पर हर साल की तरह इस बार भी नवभारत नवनिर्माण मंच का आयोजन हुआ। इसमें भारत के नवनिर्माण में उत्तर प्रदेश की भूमिका पर खास तौर पर चर्चा हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। उन्होंने कहा, 'हर एक क्षेत्र में भ्रष्टाचार और घोटालों का लंबा दौर चला। बुनियादी सरंचना के बारे में कोई चर्चा नहीं करता था। गरीब कल्याणकारी योजना के बारे में कोई चर्चा नहीं होती थी। लेकिन 2014 के बाद बदले हुए भारत को हमने देखा है। वैश्विक स्तर पर केवल सम्मान नहीं मिला है बल्कि वह नेतृत्व भी कर रहा है।'
अखिलेश यादव को सुरेश खन्ना ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
सुरेश खन्ना ने विपक्षी दल सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'अखिलेश यादव को जनता ने मौका दिया था, जो अब सिमट गए हैं। वो अपना परिवार संभाले।' ODOP (एक जनपद एक उत्पाद) काफी पॉपुलर है, हमारा एक्सपोर्ट 2 लाख करोड़ से ज्यादा का है।' यूपी के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री ने आगे कहा कि यूपी में कई बड़े निवेश आए हैं, किसी से कुछ छिपा नहीं है। यूपी अब निवेश के मामले में सबसे सेफ राज्य है।'यूपी में कई बड़े निवेश आए हैं, किसी से कुछ छिपा नहीं'
देश में सबसे बड़ा हाइवे नेटवर्क यूपी के पास- सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिसंबर 2024 मे हम गंगा एक्सप्रेस-वे हम पूरा करेंगे। देश में सबसे बड़ा हाइवे नेटवर्क यूपी के पास है। सबसे बड़ा रेल नेटवर्क यूपी के पास है। सबसे अच्छा एयरपोर्ट नेटवर्क यूपी के पास है।आज कर्फ्यू की जगह कांवड़ यात्रा ने ले लिया- मुख्यमंत्री योगी
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का पहले मतलब था देश के विकास मे एक बाधा यूपी के नौजवान अपनी पहचान छुपाने के लिए मजबूर थे। उन्होंने कहा कि 2017 के बाद दंगे और कर्फ्यू अतीत की बात है और अगले कुछ सालो मे लोग भूल जाएंगे दंगा क्या होता है। आज कर्फ्यू की जगह कांवड़ यात्रा ने ले लिया है।सीएम योगी बोले- हर गरीब तक योजना का लाभ पहुंच रहा
नवभारत नवनिर्माण मंच से सीएम योगी ने कहा कि 'गरीब कल्याण योजना का लाभ हर भारतवासी को प्राप्त हो सके वो आज साकार हुई है। हर गरीब तक योजना का लाभ पहुंच रहा है। यह नया भारत है, यंहा नौजवानो की आजिविकी भी है और उसकी आस्था का भी सम्मान है। आप जितना भी कांतिकारी आप परिवर्तन आप देख रहे हैं, करिश्माई व्यक्ति के नेतृत्व में हो रहा है।'हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज की यात्रा करेगा- CM योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि '2014 के बाद बदले हुए भारत को हमने वैश्विक मंच पर नेतृत्व करने वाला भारत देखा है। भारतावासियों ने ब्रिटेन को अर्थव्यवस्था मे पछाडा जिसने भारत पर राज किया था। हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज की यात्रा करेगा।'सीएम योगी बोले- पहले आती थी भ्रष्टाचार की बू
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, '2014 से 2024 के दस वर्ष के कालखंड मे आज के नए मतदाता उस समय बचपन में थे, हो सकता है तब के बच्चों को इतनी स्मृति ना हो, पर उससे पहले के मतदाताओं को उनको बताना चाहिए उस समय की स्थिति। भारत के पासपोर्ट की क्या स्तिथि थी। भारत के आंतरिक सुरक्षा की क्या स्तिथि थी। कश्मीर मे पत्थरबाजी होती थी पर्यटन नष्ट था। हमने नोर्थइस्ट की स्तिथि को भी देखा है जो शेष भारत से कट सा गया था। वो दौर था जब कोमनवेल्थ गेम्स बाद मे हुए भ्रष्टाचार की बू पहले आती थी।'2014 से 2024 तक, 10 साल में कितना बदला भारत?
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबको बधाई अयोध्या में 500 सालों के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या अपने मंदिर मे विराजमान हुए। आज एक नई अयोध्या के दर्शन हो रहे है। हर व्यक्ति को बोलने का अधिकार है स्वाभाविक है पर पब्लिक परसेप्शन क्या है। 2017 के पहले का यूपी 2017 के बाद का यूपी, 2014 के पहले का भारत 2014 के बाद का भारत।सीएम योगी ने पिछली सरकारों को जमकर सुनाई खरी-खोटी
नवभारत नवनिर्माण मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर एक क्षेत्र में भ्रष्टाचार और घोटालों का लंबा दौर चला। बुनियादी सरंचना के बारे में कोई चर्चा नहीं करता था। गरीब कल्याणकारी योजना के बारे में कोई चर्चा नहीं होती थी। लेकिन 2014 के बाद बदले हुए भारत को हमने देखा है। वैश्विक स्तर पर केवल सम्मान नहीं मिला है बल्कि वह नेतृत्व भी कर रहा है। अपनी अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ कर रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में ब्रिटेन को पीछे छोड़कर दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बना है। हाई वे रेलवे मेट्रो, एयर कनेक्टिविटी, रैपिड रेल, आधुनिकतम सुविधाएं देखने को मिल रही हैं। गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर नागरिक को मिल रहा है।नवभारत नवनिर्माण मंच से सीएम योगी ने किया अयोध्या का जिक्र
CM योगी आदित्यनाथ ने नवभारत नवनिर्माण मंच से कहा कि '500 वर्षों के बाद रामलला अपने स्वंय के मंदिर में विराजमान हुए हैं, मैं सबको इसके लिए बधाई देता हूं।'सीएम योगी का टाइम्स नेटवर्क के एमडी और सीईओ ने किया स्वागत
विकास का राह में कहां पहुंचे हैं हम? जानें चीफ सेक्रेटरी ने क्या कहा
उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी दुर्गाशंकर मिश्रा ने कहा कि 'एक परसेप्शन बदल गया है, लोगों को लगता था आप यहां सुरक्षित नहीं है, आपका निवेश यहां सुरक्षित नहीं है, सबकी आशाएं और आकांक्षाएं प्रदेश की तरफ हुई हैं, अभी यहां पर चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में देश में कीर्तिमान बना, 10.24 लाख के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास पीएम मोदी ने किया, खास बात ये है कि ये निवेश प्रदेश के 75 शहरों में हुआ ना कि सिर्फ नोएडा या गाजियाबाद में, 35 लाख नए रोजगार सृजित होंगे।'यूपी के दो लड़कों पर भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी ने कसा तंज
नवभारत नवनिर्माण मंच पर टाइम्स नाउ ग्रुप की एडिटर इन चीफ ने एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान, सीनियर पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी, बीजेपी सांसद सुधाशु त्रिवेदी, सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया, कांग्रेस के सीपी जोशी से खास बातचीत की। मोदी सरकार की तारीफ करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भगवान श्रीराम का मंदिर, काशी का कॉरिडोर देखिए। पहले मुंबई धमाका होता था कनेक्शन पूर्वांचल से जोड़ा जाता था। अब अयोध्या और काशी में इतने लोग आ रहे हैं होटल नहीं मिल रहे हैं। यूपी के दो लड़के अपने पिता के विरासत भी नहीं बचा पा रहे हैं।भाजपा का दावा- योगी सरकार में महिलाओं के लिए हुआ सबसे ज्यादा काम
भाजपा नेता डॉ. मीनाक्षी भराला ने नवभारत नवनिर्माण मंच पर कहा कि योगी सरकार ने महिलाओं के हित में सबसे अधिक योजनाएं चलाई है। मिशन शक्ति जिसके तहत महिलाओं को ई-रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण और उनका मुफ्त ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का काम कर रहे हैं। यूपी पुलिस में 2017 से पहले सिर्फ 10 हजार महिला पुलिसकर्मी थी, जो आज 40 हजार हैं। योगी जी सरकार ने जितना काम महिला सशक्तिकरण के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया।नारी सशक्तिकरण के मुद्दे पर सपा की विधायक ने सरकार पर उठाया सवाल
समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर ने महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर कहा कि ये किसी पार्टी, किसी राज्य, किसी देश का नहीं पूरे विश्व की बात है। लॉ एंड ऑर्डर की बात की जाए तो NCRB के जो आंकड़े हैं, खुद के आपके केंद्रीय मंत्री जी के आंकड़े बता रहे हैं कि आए दिन किस तरीके की वारदातें हो रही हैं। महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा की बात करें तो इसमें भी मामलों में इजाफा हुआ है। इसके बीएचयू जैसे संस्थान में आईआईटी की बच्ची के साथ जिस तरह की हिंसा की वारदात को अंजाम दिया जाता है, उससे हर कोई शर्मसार हो जाता है।यूपी के पर्यटन मंत्री बोले, राम करेंगे बेड़ा पार
नवभारत नवनिर्माण मंच 2024 पर यूपी के पर्यटक मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में कोई अव्यवस्था नहीं हुई, उसके बाद हालांकि सीएम को व्यवस्था में हस्तक्षेप करना पड़ा। यहां टेंट सिटी की व्यवस्था कराई जिसमें 25 हजार लोग रह सकते हैं। यहां लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। यहां 7 हजार लोगों के माध्यम से लोगों का स्वागत करने, कार्यक्रम चलाने के साथ ही इन्हें रोजगार पहुंचाने का भी काम कर रहे हैं। अयोध्या पहुंचे लोगों को टेंट सिटी तक पहुंचाने, उन्हें राम मंदिर दर्शन कराने, प्रसाद के साथ वापस रेलवे स्टेशन तक पहुंचा रहे हैं। राम जी की कृपा से पूरे देश का बेड़ा पार हो रहा है।राजू दास ने कहा, अयोध्या विकास की ओर अग्रसर, सपा नेता ने कहा- अयोध्या में भारी अव्यवस्था
धर्मगुरु राजू दास ने कहा, आपके (वसीम वकार) पूर्वज सनातनी थे। अयोध्या विकास की ओर अग्रसर हो चुका है। 84 कोस परिक्रमा में एक्ट लग जाता था, एससी एक्ट तक लग जाता था। सपा नेता उदयवीर ने कहा, कोई भी एयरपोर्ट केंद्र और राज्य की भागीदारी से बनता है। अयोध्या में हवाई पट्टी पहले ही थी। किसान रोते रहे लेकिन आपने मुआवजा नहीं दिया, वे दर-दर ठोकर खाते रहे। आज अयोध्या में प्रशासन व्यवस्था संभाल नहीं पा रहा है, वहां चलने तक की जगह नहीं बच रही है। आप सच सुनना नहीं चाहते।राम मंदिर को लेकर बीजेपी का सपा पर निशाना
नवभारत नवनिर्माण मंच पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी, एआआएमआईएम के वसीम वकार, सपा के उदयवीर सिंह और धर्मगुरु राजू दास भी पहुंचे। इस मौके पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा हम सपा को याद दिलाना चाहते हैं कि रामसेवकों पर किस तरह गोली चलाई गई थी। तब बाबरी मस्जिद बनाने की कसमें खाई जाती थी। हम कहते थे कि अयोध्या जाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, तब हमें कहा जाता था कि तारीख कब बताएंगे। अब हम अखिलेश जी से पूछ रहे हैं कि वो कब जाएंगे।शिक्षा मंत्री बोलीं, नकल पर योगी सरकार में तुरंत होती है कार्रवाई
Navbharat Navnirman Manch 2024: नवभारत नवनिर्माण मंच 2024 पर उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र प्रभार शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा, यह प्रदेश है जहां ठेके पर नकल होती थी। पूरी सूची बनती थी किसको पास कराना है। योगी सरकार में तुरंत कार्रवाई होती है। समय पर परीक्षा हुए और रिजल्ट आया। इस बार भी नकल की कोई शिकायत नहीं आई। भर्ती परीक्षा लीक पर उन्होंने कहा कि जहां तक पेपर लीक होने की बात है। जो सबूत मिले उसके आधार पर रद्द कर दी गई। आने वाले समय में नकल विहीन परीक्षा होगी। छात्र लगन से परीक्षा देंगे और पास होंगे।अखिलेश बोले, आप विश्व गुरु बन गए तो विधायकों को तोड़ने की क्या जरूरत
अखिलेश यादव ने कहा, लगता है बीजेपी के पास डेजर्ट अच्छे हैं
नवभारत नवनिर्माण मंच पर पहुंचे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हालिया राज्यसभा चुनाव को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, डिनर पॉलिटिक्स के बावजूद राज्यसभा चुनाव में झटके पर अखिलेश ने कहा कि सपा की केटरिंग ताज से हो रही थी, लगता है कि उन्हें यहां का खाना पसंद नहीं आया। पता नहीं दूसरे पक्ष की केटरिंग कहां से हो रही थी। आपने डिनर की बात की, लेकिन डेजर्ट की बात नहीं की, लगता है बीजेपी के पास डेजर्ट अच्छे हैं, जलेबी दे रहे हैं, गुलाबजामुन दे रहे हैं। शायद गुलाबजामुन के अंदर कुछ दे रहे हों, तभी हमारे कुछ साथी छोड़कर चले गए।बेबी रानी मौर्य बोलीं, पीएम और सीएम महिलाओं की सुरक्षा और संबल बनाने में कर रहे हर काम
यूपी की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने नवभारत नवनिर्माण मंच पर कहा, महिलाओं के सामने चुनौतियां अधिक रहती हैं। पीएम और सीएम लगातार महिलाओं की सुरक्षा, उन्हें संबल बनाने की कोशिश में हैं। पीएण ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, और फिर कह दिया बेटी कमाओ। कोई भी घटना होती है तो मुख्यमंत्री संज्ञान लेते हैं। महिलाएं शिक्षित होनी ही चाहिए, पुराने जमाने में अगर महिलाएं बहुत शिक्षित नहीं होने पर भी बहुत अच्छा मैनेजमेंट करती थीं। महिलाएं जन्मजात ही अच्छी मैनेजमेंट वाली होती हैं।नवभारत नवनिर्माण मंच पर कांग्रेस नेता अजय राय
कांग्रेस नेता अजय राय बोले- राहुल गांधी के साथ खड़ा हूं
वाराणसी में पीएम मोदी से मुकाबले पर कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा, पार्टी का जो निर्देश मिला है उस पर अटल हूं। हमें जो करना है, वो मैं करता हूं। मैं कभी पीछे नहीं हटा, न हटता हूं। चाहे उसके लिए कोई भी कुर्बानी देनी पड़े। मैं अपने लोगों की बदौलत यहां पर हूं। सियासी मजबूरियां भी आएंगी तो हम अपनी जगह खड़े रहेंगे। फायदा देखकर किसी की जय-जयकार करूं ये मैं नहीं कर सकता। दमदारी के साथ आगे बढ़ता हूं। सपा उम्मीदवारों समर्थन के सवाल पर कहा कि सियासी मजबूरियों में कोई काम नहीं करेंगे। कानपुर में एक पोस्टर में राहुल गांधी को कृष्ण और खुद को अर्जुन दिखाए जाने पर कहा कि, पीएम मोदी से मुकाबला है, धनुष हाथ में उठाकर रखा है, मुकाबला करेंगे। राहुल गांधी एक अकेले आदमी हैं जो हालात के खिलाफ लड़ रहे हैं। सच के साथ हैं, इसलिए उनके साथ खड़ा हूं। राहुल जी ने पेपर लीक मामले में सरकार को झुकाया और यूपी सरकार को परीक्षा रद्द करने का फैसला लेना पड़ा।मैं आज देश के साथ हूं, और देश मोदी के साथ है
आचार्य ने कहा, कल तक मैं कांग्रेस के साथ था, आज देश के साथ हूं, और देश मोदी के साथ है। चुनाव लड़ने के सवाल पर आचार्य ने कहा, ये एक अलग विषय है। कल क्या होगा कोई कह नहीं सकता। कांग्रेस ने मुझे निष्कासित किया है। जिन्होंने किया है, वे अपने चेहरे आईने में देखें।राम भारत की आत्मा हैं, बोले आचार्य प्रमोद
कल्कि धाम के आड़े कौन आता रहा, इस सवाल पर आचार्य प्रमोद ने कहा- सवाल भारत की संस्कृति और सभ्यता का है। राम भारत की आत्मा हैं। सनातन और राम के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती। जो राम, गाय, गंगा, गायित्री की बात करेगा, जो छद्म सेकुलर वाले जब इस पर आपत्ति करते हैं, राम को मिटाने की बात होती है, जैसे डीएमके ने हिंदुत्व को डेंगू, मलेरिया कहा। जो ऐसा कहे उसके साथ कांग्रेस खड़ी रही। इसी पार्टी के महात्मा गांधी राम की बात करते थे। वो पार्टी जो राम का न्योता ठुकराएगा वो भारत में कैसे बढ़ेगा, यही सवाल है।आचार्य ने कहा, कांग्रेस ने ठुकराया लेकिन देश ने अपनाया
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने के सवाल पर आचार्य ने कहा, अगर राम मंदिर के निमंत्रण को स्वीकार करना गुनाह है, तो मैं इसकी सजा भुगतने को तैयार हूं। जो सजा मिली उसके लिए कांग्रेस का आभारी हूं, उनका आभारी हूं जिन्होंने मुझे कांग्रेस से निकाला। आभारी हूं देश का कि कांग्रेस ने ठुकराया लेकिन देश ने अपनाया।प्रियंका गांधी को कांग्रेस में खुद को बचाना पड़ा रहा है..
प्रमोद कृष्णम ने कहा, प्रियंका गांधी को कांग्रेस में खुद को बचाना पड़ा रहा है। मैंने जो कहा, क्यों कहा, कैसे कहा इसका अर्थ यहां बैठे सभी लोग समझ जाएंगे। बस इतना कहना काफी है। जिस तरह कांग्रेस महासचिवों की सूची जारी हुई, लेकिन आजाद भारत में पहली बार हुआ कि किसी जनरल सक्रेटरी के आगे लिखा गया- प्रियंका गांधी, महासचिव, बिना पोर्टफोलियो के।आचार्य प्रमोद कृष्णम मंच पर पहुंचे
कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम मंच पर पहुंचे। मंच पर उनका स्वागत किया गया। आचार्य ने कहा कि पीएम मोदी विराट ह्दय के हैं। मैंने उनसे कहा कि भगवान के सारे कार्य आपके हाथों हो रहे हैं। उन्होंने मुझसे कुछ नहीं कहा कि आप कांग्रेस से हैं, मैं नहीं आऊंगा। उन्होंने कोई शर्त नहीं लगाई। कल्कि धाम के लिए उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार कर लिया।कार्यक्रम की संगीतमय शुरुआत
मालिनी अवस्थी द्वारा रामलला पर गाए भजन के साथ कार्यक्रम की संगीतमय शुरुआत हुई। इसके बाद कुछ देर में मुख्य कार्यक्रम में अतिथि पहुंचेंगे और यूपी की विकास यात्रा पर अपने विचार रखेंगे।नवभारत नवनिर्माण मंच का हुआ आगाज
नवभारत नवनिर्माण मंच का आगाज हो गया है। इस कार्यक्रम में भारत के नवनिर्माण में उत्तर प्रदेश की भूमिका पर खास चर्चा हो रही है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई।भारत के नवनिर्माण में उत्तर प्रदेश की भूमिका
इसमें भारत के नवनिर्माण में उत्तर प्रदेश की भूमिका पर खास तौर पर चर्चा होगी। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ खास तौर पर जुड़ेंगे। इसके अलावा राज्य के सियासी हालात से लेकर यहां हो रहे विकास कार्यों और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नामचीन हस्तियों के साथ बात और मुलाकात होगी। इस कार्यक्रम में हमारे साथ जुड़े रहिए।सुबह 11 बजे कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम का आगाज सुबह 11 बजे होगा जिसमें दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। टाइम्स नेटवर्क के एमडी और सीईओ एमके आनंद के स्वागत भाषण के साथ ही कार्यक्रम का आगाज होगा।इन हस्तियों से भी मुलाकात
मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी, आचार्य प्रमोद कृष्णम जैसी हस्तियां भी इसमें जुटेंगी। इनके यूपी के मौजूदा हालात से लेकर विकास यात्रा जैसे मुद्दों पर बात होगी।सियासी दलों के नेता जुटेंगे
कार्यक्रम में बीजेपी, कांग्रेस, सपा जैसे बड़े दलों के नेता शिरकत करेंगे। इनके साथ कार्यक्रम में सियासी मुद्दों पर बात होगी।कई प्रमुख हस्तियां जुटेंगी
इस कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियां जुड़ेंगी। टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर नाविका कुमार के साथ चर्चा में यूपी की विकास यात्रा पर बात होगी।यूपी की विकास यात्रा पर बात
इसमें उत्तर प्रदेश की सियासी हालात से लेकर यहां हो रहे विकास कार्यों और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नामचीन हस्तियों के साथ बात और मुलाकात होगी।नवभारत नवनिर्माण मंच 2024 का आगाज
टाइम्स नाउ नवभारत पर हर साल की तरह इस बार भी नवभारत नवनिर्माण मंच का आयोजन हो रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश पर बात होगी। नए माहौल में किस तरह यूपी पूरे देश को विकास का आईना दिखा रहा है, किस तरह से यहां विकास कार्य आगे बढ़ रहे हैं, क्या हैं सियासी हालात, इन्हीं मुद्दों पर चर्चा होगी।Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited