Navbharat Navnirman Manch 2024: हमारे विधायक बिक गए, आज BJP ने खरीदा, कल हम फिर खरीद लेंगे...बोले अखिलेश यादव

नवभारत नवनिर्माण मंच पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, अगर आप इतने काम कर रहे हैं तो दूसरे के विधायकों को क्यों तोड़ रहे हैं। आपने इन विधायकों को कितना पैकेज दिया है, इसका भी हिसाब देना चाहिए।

नवभारत नवनिर्माण मंच पर अखिलेश यादव

Navbharat Navnirman Manch 2024: नवभारत नवनिर्माण मंच पर पहुंचे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हालिया राज्यसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया। टाइम्स नेटवर्क की ग्रुुप एडिटर व टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ बातचीत में अखिलेश ने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की।डिनर पॉलिटिक्स के बावजूद राज्यसभा चुनाव में तगड़े झटके पर अखिलेश ने कहा कि सपा की केटरिंग ताज से हो रही थी, लगता है कि उन्हें (बागी विधायक) यहां का खाना पसंद नहीं आया। पता नहीं दूसरे पक्ष की केटरिंग कहां से हो रही थी। आपने डिनर की बात की, लेकिन डेजर्ट की बात नहीं की, लगता है बीजेपी के पास डेजर्ट अच्छे हैं, जलेबी दे रहे हैं, गुलाबजामुन दे रहे हैं। शायद गुलाबजामुन के अंदर कुछ दे रहे हों, तभी हमारे कुछ साथी छोड़कर चले गए।

समाजवादियों ने नवनिर्माण किया है

अखिलेश ने कहा- जो खाए वो पछताए, जो न खाए वो पछताए। बीजेपी को अगर लगता था कि उसे अपने काम पर बहुत भरोसा है, तो उन्हें दूसरे दलों को लालच देने की क्या जरूरत है। आप विधायकों के खिलाफ थाने की एफआईआर निकाल रहे हो, दिल्ली से लखनऊ, लखनऊ से दिल्ली। आप विश्व गुरू बन गए हो, तो आपको दूसरे के वोटों की क्या जरूरत पड़ गई। आपका टॉपिक अच्छा है, नवनिर्माण। इस पर बात होनी चाहिए। ये जो अंसल सिटी है, ये समाजवादियों का काम है, नेताजी ने डिजाइन किया था। इस सरकार में कब असल नवनिर्माण होगा, कब अच्छी सड़के होंगी, सुरक्षा होगी। मेदांता हो, लुलु मॉल हो, बेस्ट प्राइस हो, अमूल हो, पराग हो, ये सब सममाजवादियों का काम है। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर यूनिवर्सिटी बननी थी। कैंसर इंस्टीट्यूट पास जहां हार्ट अस्पताल बनना था, वहां की जमीन छीनकर कर यूनिवर्सिटी बना रहे हो, तो ये क्या नवनिर्माण हो रहा है।

एयरपोर्ट बन नहीं रहे, बेचे जा रहे हैं

इस सवाल पर कि क्या इस सरकार में कोई काम नहीं हो रहा है, आज कई योजनाएं चल रही हैं, हाईवे बन रहे, एयरपोर्ट बन रहे हैं, अखिलेश ने कहा- एयरपोर्ट बन नहीं रहे, बेचे जा रहे हैं। जहां सरकार दावा कर रही है, वहां पहले से हवाई पट्टी थी। क्या आप किसानों से जमीन छीन लेंगे, आप किसानों को 500 करोड़ नहीं दे सकते। अयोध्या के किसान सरयू में उतर गए और जनेऊ पकड़कर कहा कि अब बीजेपी को कभी वोट नहीं देंगे, अपनी पीढियों को भी यही बताकर जाएंगे। आवास क्या अभी बन रहे हैं, ये पहले से बन रहे हैं, समाजवादियों ने भी मकान बनाए। आज हम अगर कोई बात बता दें तो ये नकल कर लेते हैं।

End Of Feed