Navjot Singh Sidhu: आज जेल से रिहा होंगे नवजोत सिंह सिद्धू, 10 महीने से हैं बंद

Navjot Singh Sidhu in jail: नवजोत सिंह सिद्धू आज जेल से रिहा हो जाएंगे। वैसे उनकी रिहाई की औपचारिक तारीख 16 मई है। इन सबके बीच उनकी पत्नी नवजोत कौर ने अपनी भावना का इजहार करते हुए कहा कि कलयुग में सत्य को बार बार कसौटी पर उतरना पड़ता है।

Navjot Singh Sidhu in jail: 10 महीने बादनवजोत सिंह सिद्धू 1 अप्रैल को पटियाला जेल से रिहा हो जाएंगे। उनके समर्थक बड़ी संख्या में छोल नगाड़े के साथ जेल के बाहर हैं और अपने नेता बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहे है कि कागजी कार्रवाई की जा रही है और उसके बाद वो औपचारिक तौर पर जेल की चारदीवारी से बाहर निकल आएंगे। उससे ठीक पहले उनकी पत्नी नवजोत कौर ने अपनी भावना इजहार कुछ यूं किया। बता दें कि वो कैंसर का सामना कर रही हैं। वो लिखती हैं कि गुस्से में भगवान से मौत मांगी। लेकिन भगवान ने उन्हें बीच में लटका दिया।आप का इंतजार किया, बार बार देखा कि किस तरह न्याय को टाला गया। लेकिन सच बहुत शक्तिशाली होता है, हालांकि यह बार बार परीक्षा लेता है, कलयुग, अब तुम्हारा इंतजार नहीं कर सकती क्योंकि यह स्टेज 2 का इनवैसिव कैंसर है आज ऑपरेशन के लिए जा रही हूं। इसके लिए किसी को दोष नहीं देंगे क्योंकि यह भगवान की योजना का हिस्सा है।

20 मई 2022 को हुई थी जेल

1988 रोड रेज केस में सिद्धु को 20 मई 2022 को जेल भेजा गया था। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सख्त सजा सुनाई थी। इस संबंध में पहले रिपोर्ट आई थी कि अच्छे व्यवहार की वजह से जिस तरह से आम कैदियों की समय पूर्व रिहाई होती है उस सुविधा के हकदार सिद्धू भी हैं। जेल विभाग ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सिद्धू समेत 51 कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू की थी। लेकिन पंजाब सरकार ने किसी भी तरह का राहत देने से इनकार कर दिया था।

1 अप्रैल को हो सकती है रिहाई

बताया जा रहा है कि अगर उन्हें 45 दिनों की राहत मिल जाती है तो 1 अप्रैल को जेल से आजाद हो जाएंगे। वैसे उनकी रिहाई की औपचारिक तारीख 16 मई 2023 है। बताया जा रहा है कि अच्छे व्यवहार की वजह से उन्हें 1 अप्रैल को जेल से आजाद किया जा सकता है। कुछ दिनों पहले उनकी पत्नी ने खुद तो कैंसर पीड़ित और ऑपरेशन की जानकारी दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited