एक को मरवा दिया, दूसरे को भी मरवा दो- सुरक्षा घटी तो भड़क पड़े Navjot Singh Sidhu, मूसेवाला के परिवार से की मुलाकात

Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से उनके पैतृक गांव मनसा में मुलाकात की। पटियाला सेंट्रल जेल से रिहा होने के बाद आज सिद्धू, मूसेवाला के घर पहुंचे थे। जहां उन्होंने उनके परिवार से मुलाकात की और भगवंत मान सरकार पर हमला बोला।

navjot singh sidhu security

जेल से निकलते ही नवजोत सिंह सिद्धू की सरकार ने घटाई सुरक्षा

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को जेल से बाहर आते ही बड़ा झटका लगा है। सिद्धू की सुरक्षा मान सरकार ने घटा दी है। अब सिद्धू की सुरक्षी जेड प्लस घटाकर सीधे वाई प्लस कर दी गई है। मान सरकार के इस फैसले से नवजोत सिंह सिद्धू गुस्से में दिखे। उन्होंने कहा कि एक सिद्धू (सिद्धू मूसेवाला) को तो मरवा दिया अब मुझे भी मरवा दो।
सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात
नवजोत सिंह सिद्धू जेल से निकलने के बाद आज सिद्धू मुसेवाला के घर पहुंचे, जहां उन्होंने उनके माता-पिता से मुलाकात की। इस दौरान सिद्धू ने मान सरकार पर जमकर हमला बोला और मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती को लेकर सरकार पर कई सवाल दागे। उन्होंने कहा कि पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था खराब हो चुकी है। सिद्धू मूसेवाला पर बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि वो यूथ आइकॉन थे, उनकी हत्या एक राजनीतिक साजिश भी हो सकती है। सिद्धू ने कहा- सरकारें लोगों को बचाने वाली हैं या फिर हत्यारी, क्या वो अपराधियों को संरक्षण दे रही है? सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में क्यों कटौती की गई, सुरक्षा कटौती की घोषणा क्यों की गई। उन्हें मारने वाला गैंगस्टर है या फिर उनका गलत इस्तेमाल हो रहा है?"
इस तरह मूसेवाला आए थे कांग्रेस में
दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू ही वो शख्स थे, जिन्होंने मूसेवाला को कांग्रेस में लाया था। उस समय सिद्धू कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष थे। मूसेवाला सिद्धू के खास बताए जाते थे। उन्हें टिकट भी सिद्धू ने ही दिलवाया था, हालांकि मूसेवाला चुनाव हार गए थे, इसी हार के बाद और पंजाब में आप सरकार के बनने के बाद उनकी सुरक्षा घटा दी गई थी, जिसके अगले ही दिन उनकी हत्या कर दी गई थी।
अपनी सुरक्षा पर क्या बोले सिद्धू
नवजोत सिंह को जेड प्लस सुरक्षा केंद्र के उस अंदेशे पर दी गई थी, जिसमें उनकी जान को खतरा बताया गया था। जेल में भी उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा ही प्राप्त थी, लेकिन जेल से बाहर आते ही उनकी सुरक्षा घटा दी गई। इस मामले पर उन्होंने कहा- "मुझे परवाह नहीं है कि वे सिद्धू मूसेवाला की तरह मेरी आवाज़ को चुप कराना चाहते हैं, ताकि मैं सच न बोलूं। अगर वे मेरी सुरक्षा वापस ले लेते हैं या बुलेटप्रूफ कार ले लेते हैं तो भी मैं चुप नहीं रहूंगा। हर कोई जानता है कि यह कौन कर रहा है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited