मैं चट्टान की तरह राहुल गांधी के साथ खड़ा- जेल से बाहर आते ही नवजोत सिंह सिद्धू का ऐलान, भगवंत मान पर बरसे

Navjot Singh Sidhu: क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार शाम को पटियाला जेल से रिहा हो गए। कांग्रेस नेता सिद्धू पिछले साल 20 मई से जेल में थे, जब सुप्रीम कोर्ट ने उसे 1988 के रोड रेज मामले में दोषी ठहराया था और जेल की सजा सुनाई थी।

Navjot Singh Sidhu: जेल से रिहा हुए नवजोत सिंह सिद्धू

Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू जेल से बाहर आ चुके हैं। जेल से बाहर आते ही उन्होंने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। एक तरफ उन्होंने जहां राहुल गांधी के साथ खड़े रहने की बात कही है, वहीं दूसरी ओर उन्होंने पंजाब की आप सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

संबंधित खबरें

आजाद होते ही जंग का ऐलान

संबंधित खबरें

पंजाब के पटियाला में जेल से बाहर आने के बाद सिद्धू ने एक तरह से सीधे तौर पर राजनीतिक जंग का ऐलान कर दिया है। उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ आप सरकार पर भी हमला बोला। सिद्धू ने कहा- " मैं घबराता नहीं हूं, मौत से मैं डरता हूं नहीं हूं। क्योंकि मैं जो कर रहा हूं, वो पंजाब की अगली पीढ़ी के लिए कर रहा हूं। अपने परिवार के लिए नहीं कर रहा हूं। मैं आज भी कह रहा हूं राष्ट्रधर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं। आज एकता को तोड़ा जा रहा है और उस एकता का रखवाला राहुल गांधी है। मैं चट्टान की तरह इस मुसीबत के टाइम में हर कांग्रेस के कार्यकर्ता के साथ, प्रियंका गांधी के साथ, राहुल गांधी के साथ खड़ा हूं। खड़ा रहूंगा। इनके पास दिखाने को नहीं है कुछ पंजाब में। बताएं पंजाब के लिए क्या किया है। कुछ नहीं।"

संबंधित खबरें
End Of Feed