LOC पर बने कश्मीर के 'शारदा मंदिर' में आजादी के बाद पहली बार हुई नवरात्रि पूजा, देखें ये Video

Navratri Puja At Sharda Temple Kashmir: जम्मू कश्मीर के शारदा मंदिर में देश की आजादी के पहली बार नवरात्रि की पूजा हुई, ये मंदिर कुपवाड़ा के टीटवाल में स्थित है।

जम्मू कश्मीर के शारदा मंदिर में देश की आज़ादी के पहली बार नवरात्रि की पूजा हुई

15 अक्टूबर, 2023 यानी इतवार को कश्मीर के शारदा मंदिर (Sharda Temple Kashmir) में नवरात्रि की पूजा (Navratri Puja) की गई, इस मंदिर में 1947 के बाद ये पहली बार है, जब यहां पर पूजा की जा रही है, गौर हो कि मां शारदा देवी का यह मंदिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से महज 500 मीटर की दूरी पर कुपवाड़ा के टीटवाल गांव में बना है।

पूजा के कार्यक्रम में खासी संख्या में श्रद्धालु भी पहुँचे, इस दौरान कश्मीरी पंडितों का जत्था भी मौजूद रहा, ध्यान रहे कि 80-90 के दशक में कश्मीरी पंडितों को घाटी से निकाल दिया गया था।

मंदिर में पूजा का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि पंडित जी मंदिर में स्थित देवी की प्रतिमा के सामने पूजा कर रहे हैं माता की प्रतिमा को भी सजाया गया है और इस दौरान मंत्रोच्चार के स्वर घंटी की अवाज के साथ सुनाई दे रहे हैं।

End Of Feed