BJP-अजित पवार की NCP में बढ़ी तल्खी, किरीट सोमैया ने नवाब मलिक को बताया 'आतंकी', बोले-टिकट देकर देश से किया धोखा
Maharashtra Assembly Election 2024: किरीट सोमैया ने कहा कि सुरेश कृष्णा पाटील (बुलेट पाटील) महायुति से एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना के उम्मीदवार हैं। पाटील ने कल से अपना चुनाव प्रचार आरंभ कर दिया। बता दें कि नवाब मलिक ने मंगलवार को इस सीट से नामांकन दाखिल किया। इससे महायुति के सामने खासकर भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
Nawab Malik: नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर से टिकट दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजित पवार वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के बीच तल्खी बढ़ गई है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने बुधवार को अजित पवार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'नवाब मलिक आतंकवादी है, उसने देश को टुकड़े करने की कोशिश की। वह दाऊद का एजेंट है। उसे टिकट देकर अजित पवार की एनसीपी ने देश के साथ धोखा किया है।'
महायुति के उम्मीदवार हैं सुरेश कृष्णा पाटील
सोमैया ने कहा कि सुरेश कृष्णा पाटील (बुलेट पाटील) महायुति से एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना के उम्मीदवार हैं। पाटील ने कल से अपना चुनाव प्रचार आरंभ कर दिया। बता दें कि नवाब मलिक ने मंगलवार को इस सीट से नामांकन दाखिल किया। इससे महायुति के सामने खासकर भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। क्योंकि महायुति की तरफ से शिवसेना के पाटील को पहले ही उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है।
मलिक को टिकट देना स्वीकार नहीं करेंगे-भाजपा
भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने मलिक की उम्मीदवारी के खिलाफ बयान दिया था, जिसके कुछ दिनों बाद मलिक ने नामांकन दाखिल कर दिया। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। शेलार ने कहा था, 'हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े किसी भी व्यक्ति को टिकट देना स्वीकार नहीं करेंगे।' उन्होंने कहा था, 'हम नवाब मलिक का समर्थन नहीं करेंगे और हमारा रुख अलग होगा।' मलिक ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा, 'मैंने तय किया था कि अगर मुझे अपनी पार्टी से नामांकन पत्र नहीं मिला तो मैं निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ूंगा। मैंने राकांपा उम्मीदवार के तौर पर अपराह्न दो बजकर 55 मिनट पर (नामांकन पत्र) दाखिल किया।'
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में इन सीटों पर सूरमाओं की होगी 'अग्निपरीक्षा', सियासी अखाड़े में दांव पर है इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा
फड़णवीस ने नहीं दी प्रतिक्रिया
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन मंगलवार था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मलिक की उम्मीदवारी को लेकर भाजपा के रुख पर पुनर्विचार हुआ है या नहीं। भाजपा, अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के साथ गठबंधन में राज्य में सत्ता साझा करती है।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्हें मलिक के राकांपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने की ‘आधिकारिक सूचना’ की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, 'जब मुझे आधिकारिक सूचना मिलेगी तब मैं इस पर प्रतिक्रिया दूंगा।'
अपनी बेटी सना के लिए छोड़ी है अणुशक्ति नगर सीट
अणुशक्ति नगर से मौजूदा विधायक मलिक ने यह सीट अपनी बेटी सना के लिए छोड़ दी। सना राकांपा उम्मीदवार के रूप में राजनीति में कदम रख रही हैं। नवाब मलिक, महाविकास आघाडी सरकार में मंत्री थे लेकिन 2022 में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा दाऊद और उसके साथियों छोटा शकील व टाइगर मेमन के खिलाफ दर्ज मुकदमे में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। मलिक को इस साल जुलाई में चिकित्सक आधार पर जमानत दी गई थी। राकांपा में विभाजन के बाद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार नीत गुट ने सहयोगी भाजपा की आपत्तियों के बावजूद मलिक को अपने पाले में ले लिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited