छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने खोद दी हमास जैसी सुरंग, दंग रह गए सुरक्षाकर्मी, Watch Video
Dantewada tunnel : बुधवार को सुरक्षाबलों के एक संयुक्त दल ने दंतेवाड़ा-बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित गांवों में तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान बीजापुर जिले के टेकलगुड़ेम में सुरक्षाबलों को करीब 20 मीटर लंबी सुरंग मिली। समझा जाता है कि नक्सली इस सुरंग का इस्तेमाल ट्रेनिंग के लिए बंकर के रूप में करते होंगे।
Dantewada tunnel : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा में एक ऐसी सुरंग मिली है जिसे देखकर सुरक्षाकर्मी दंग हैं। यह गाजा में हमास के आतंकवादियों द्वारा खोदी गई सुरंग जैसी है। इस सुरंग का वीडियो दंतेवाड़ा पुलिस ने जारी किया है। नक्सलियों द्वारा खोदी गई इस तरह की यह पहली सुरंग है। सुरंग का यह वीडियो वायरल हो रहा है। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छह नक्सली भी मारे गए हैं।
ट्रेनिंग के लिए बंकर का इस्तेमाल करते होंगे
बता दें कि बुधवार को सुरक्षाबलों के एक संयुक्त दल ने दंतेवाड़ा-बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित गांवों में तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान बीजापुर जिले के टेकलगुड़ेम में सुरक्षाबलों को करीब 20 मीटर लंबी सुरंग मिली। समझा जाता है कि नक्सली इस सुरंग का इस्तेमाल ट्रेनिंग के लिए बंकर के रूप में करते होंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डीआरजी की टीम ने नक्सलियों के सुरंग को ध्वस्त कर दिया है।
मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा पर मंगलवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान दो कोबरा कमांडो समेत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कम से कम तीन जवान शहीद हो गए और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीन शहीद जवानों में दो कोबरा की 201वीं बटालियन के और एक जवान सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन का है। उन्होंने कहा कि पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि मुठभेड़ में कम से कम छह नक्सली भी मारे गए हैं। उन्होंने इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

'दुश्मन ने देखी एयरफोर्स की ताकत', आदमपुर एयरबेस से PM मोदी ने भरी हुंकार, बोले- सैनिकों ने देश का सीना चौड़ा किया

तुर्किये का सेब नहीं खरीदेंगे पुणे के कारोबारी, बोले-भारत पर हमला करने के लिए एर्दोगन ने PAK भेजे थे अपने ड्रोन

NCP में बड़ी राजनीतिक हलचल: शरद पवार गुट अजीत पवार से सुलह की राह पर, महाविकास आघाड़ी पर मंडराए संकट के बादल

आई खुशखबरी...बंगाल की खाड़ी और निकोबार द्वीप पहुंचा मॉनसून, केरल में समय से पहले पहुंचने की संभावना

आदमपुर एयर बेस पहुंचे PM मोदी, 'ऑपरेशन सिंदूर' में शामिल जवानों से मुलाकात की, हौसला बढ़ाया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited